Pooja Khedkar Case: विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपीएससी ने उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दी है। साथ ही पूजा खेडकर के भविष्य में किसी भी परीक्षा या चयन में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Pooja Khedkar Case: विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपीएससी ने उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दी है। साथ ही पूजा खेडकर के भविष्य में किसी भी परीक्षा या चयन में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दरअसल, पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। आयोग ने उन पर यह कार्रवाई सभी दस्तावेजों की जांच के बाद की है। पूजा को सीएसई-2022 नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन में दोषी पाया गया है। आयोग एक बयान जारी कर कहा है कि सभी रिकॉर्ड की जांच के बाद ये सामने आया कि पूजा खेडकर ने सीएसई-2022 नियमों का उल्लंघन किया है। आयोग ने सीएसई के पिछले 15 सालों के डाटा को रिव्यू किया, जिसमें 15 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल थे।
बता दें कि धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दिल्ली की कोर्ट में बुधवार (31 जुलाई) को पूजा खेडकर की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में कोर्ट का फैसला 1 अगस्त को आ सकता है।