उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मोहर्रिर के पदों पर युवाओं के लिए शानदार भर्ती निकली है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
UPSSSC Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मोहर्रिर के पदों पर युवाओं के लिए शानदार भर्ती निकली है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की शुरूआत 29 अक्टूबर 2022 से होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2022 है। पदों से जुड़ी अधिक जानकारी आगे दी गई है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मोहर्रिर के 92 पदों पर भर्ती निकली है जिस में के अनारक्षित वर्ग में 41, एससी 19, एसटी दो, ओबीसी 21, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं।
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा जारी किए गए नोटिस के हिसाब से होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु भर्ती के लिए 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/ जनजाति और सरकार की ओर से अधिसूचित अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
पदों पर आवेदन करने से पहले योग्यता की जांच कर लें। उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए साथ ही पीईटी पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन फीस 25 रुपये ( सभी श्रेणियों के लिए) है। इसके अलावा
मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा फीस का भुगतान केवल इसके लिए शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही करना होगा।