1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूरिया तस्करी की कोशिश नाकाम, छापेमारी में भारी मात्रा में खाद बरामद

यूरिया तस्करी की कोशिश नाकाम, छापेमारी में भारी मात्रा में खाद बरामद

यूरिया तस्करी की कोशिश नाकाम, छापेमारी में भारी मात्रा में खाद बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर के गांव में खाद भंडारण की सूचना पर प्रशासन ने छापेमारी की। गांव के एक घर में रखी गई 50 बोरी यूरिया बरामद हुई। इस छापेमारी से सीमाई क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद व नायब तहसीलदार सौरभ कुमार श्रीवास्तव को सूचना मिली कि बार्डर क्षेत्र में तस्करी के लिए यूरिया डंप की गई है। इस पर प्रशासनिक टीम ने ग्राम पंचायत हरदी डाली के सुंडी के एक घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 50 बोरी यूरिया बरामद हुई और एक युवक मिथलेश यादव को टीम ने पकड़ लिया।

प्रशासनिक टीम ने पकड़ी गई यूरिया व युवक को आगे की कार्रवाई के लिए नौतनवा पुलिस को सौंप दी है। एसडीएम ने बताया कि छापेमारी में बरामद यूरिया को सीज कर नौतनवा पुलिस को सौंपा जा रहा है।

छापेमारी टीम में एसएसबी 66वीं वाहिनीं के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, नौतनवा थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव, कस्टम इंस्पेक्टर शीतेष यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, हिमांशु सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र, सिराज अहमद, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...