इन दिनों यूट्यूब पर समय रैना का एक कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. वहीं शो में कुछ टाइम पहले एक वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुई थी. जिसमें एक एक्ट्रेस काफी ज्यादा ट्रोल भी हुई थी. वहीं शो में हाल ही में उर्फी जावेद भी नजर आई थीं.
मुंबई: इन दिनों यूट्यूब पर समय रैना का एक कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. वहीं शो में कुछ टाइम पहले एक वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुई थी. जिसमें एक एक्ट्रेस काफी ज्यादा ट्रोल भी हुई थी. वहीं शो में हाल ही में उर्फी जावेद भी नजर आई थीं.
शो में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह शो छोड़कर ही चली गईं और वहीं अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी पूरी घटना को लेकर पोस्ट किया है.
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा- – “मुझे लगता है मुझसे मेमो छूट गया, लोगों को आजकल लगता है कि कुछ व्यूज के लिए किसी को गाली देना किसी को स्लट शेम करना बहुत कूल है. मुझे माफ करिए लेकिन कोई मुझे गाली दे, स्लट शेम करे इस चीज से मैं ओके नहीं हूं. ये सब किस लिए? दो मिनट के फेम के लिए.”
मिया खलीफा से तुलना
उर्फी ने आगे बताया कि जिस शख्स ने उन्हें गाली दीं वो मजाक भी नहीं कर रहा था. “जब मैनें उससे पूछा कि वो अपाहिज होने का नाटक क्यों कर रहा था तो वो मुझसे चिढ़ गया. उसने मुझे सबके सामने गालियां दीं. वहीं, दूसरा शख्स कूल बनने के लिए मेरी मिया खलीफा से तुलना करके मुझे स्लट शेम कर रहा था क्योंकि वो मेरे बॉडी काउंट (जो उन लोगों को पता भी नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि मेरा बॉडी काउंट ज्यादा होगा) पर कमेंट कर रहा था.
मुझे घिनौना महसूस हो रहा था. मुझे उन्हें वहीं जवाब देना चाहिए था लेकिन मैं जिस जगह थी मैनें वहां कुछ नहीं कहा. सबको लगा कि वो बहुत कूल था. नहीं वो कूल नहीं था. उर्फी जावेद ने बताया कि वह समय रैना से बिल्कुल भी नाराज नहीं है और उनकी पोस्ट उनके खिलाफ नहीं है. शो में कंटेस्टेंट ने उनके ऊपर गलत कमेंट किया. समय और पूरी टीम ने मुझे शांत करने की कोशिश की.