HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold-Silver Price : सोना-चांदी हुआ सस्ता , जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold-Silver Price : सोना-चांदी हुआ सस्ता , जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट

सोने और चांदी की कीमतें (Gold Price) गुरुवार 26 अगस्त को भारतीय बाजार (Indian Market)  में सोना सपाट कारोबार (Gold flat trading) कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, 09.30 बजे 10 ग्राम सोने का अक्टूबर का अनुबंध 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 47,188 रुपये पर बंद हुआ। सितंबर का चांदी वायदा (Silver Futures) 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 63,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतें (Gold Price) गुरुवार 26 अगस्त को भारतीय बाजार (Indian Market)  में सोना सपाट कारोबार (Gold flat trading)  कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, 09.30 बजे 10 ग्राम सोने का अक्टूबर का अनुबंध 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 47,188 रुपये पर बंद हुआ। सितंबर का चांदी वायदा (Silver Futures) 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 63,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,788.17 डॉलर प्रति औंस, अमेरिकी सोना वायदा (US Gold Futures) 1,789.80 डॉलर की गिरावट के साथ बंद हुआ।

पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर घाटों और अखाड़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, अभिभूत श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे

जानें अपने शहर के रेट्स

गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 46,490 रुपये पर बिक रहा है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम सोना 46,500 रुपये और 46,490 रुपये पर है। चेन्नई में पीली धातु 44,740 रुपये पर बिक रही है। 24 कैरेट सोने का भाव 160 रुपये की गिरावट के साथ 47,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। नई दिल्ली में सोने की कीमत 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) है, जबकि मुंबई में यह 47,490 रुपये है।

50,000 रुपये तक जाएगा सोना

एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा। ऐसे में निवेश के लिहाज से यह उत्तम समय है। निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं। वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है। तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। गोल्ड ETF से आउटफ्लो जारी है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही। यह पिछले सप्ताह के अंत में लगभग 1,011 टन की थी।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम...पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...