HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US: लोकतंत्र पर सम्मेलन में जो बाइडेन ने 110 देशों को बुलाया, लिस्ट में इन महाशक्तियों का नाम नहीं

US: लोकतंत्र पर सम्मेलन में जो बाइडेन ने 110 देशों को बुलाया, लिस्ट में इन महाशक्तियों का नाम नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतंत्र पर एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन के लिए दुनियाभर के कुल 110 देशों को आमंत्रित किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतंत्र पर एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन के लिए दुनियाभर के कुल 110 देशों को आमंत्रित किया है। बाइडेन ने ‘समिट फॉर डेमोक्रेसी’ के लिए भारत समेत अन्य देशों को आमंत्रित किया है। यह सम्मेलन 9-10 दिसंबर को होगा। आमंत्रित देशों की लिस्ट में चीन, तुर्की और रूस का नाम नहीं है। मंगलवार को अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर पोस्ट की गई सूची में इन देशों का जिक्र नहीं किया गया है।

पढ़ें :- South Africa Mine Accident : दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत , बड़ा हादसा

सूची में ताइवान भी शामिल है, जिससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है। नाटो का सदस्य तुर्की भी इस सूची से गायब है। सूची में अमेरिका के प्रमुख पश्चिमी सहयोगी देश शामिल हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान और इराक का भी नाम शामिल है।अमेरिकी सूची से दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका को भी बाहर रखा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...