HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Upper Lip Hair Removal at Home: अपर लिप से लेकर फेस के बाकी अनचाहे बालों के लिए इस्तेमाल करे ये लेप

Upper Lip Hair Removal at Home: अपर लिप से लेकर फेस के बाकी अनचाहे बालों के लिए इस्तेमाल करे ये लेप

होंठ के आस पास के एरिया में बालों का आना आज कल बेहद आम समस्या है। बहुत से लोगों को पूरे फेस पर बालों की दिक्कत होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Upper Lip Hair Removal at Home: होंठ के आस पास के एरिया में बालों का आना आज कल बेहद आम समस्या है। बहुत से लोगों को पूरे फेस पर बालों की दिक्कत होती है। किसी किसी को घने तो किसी को महीन बिल्कुल हल्के जिन्हे पास से ही देखा जा सकता है। महिलाएं इससे बहुत परेशान रहती है।

पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल

इन्हें हटाने के लिए महिलाएं और लड़कियां पता नहीं क्या क्या जतन करती हैं, लेकिन फिर भी कुछ महिलाओं को एक हफ्ते में ही बाल वापस जाते है। ऐसे में हर हफ्ते किसी भी महिला का पार्लर जाना संभव नहीं है। इसलिए आज हम आपकी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है इससे धीरे धीरे करके आपके अपर लिप (Upper Lip Hair) की ग्रोथ कम होती जाएगी और नियमित लगाने से पूरी तरह से इससे निजात मिल जाएगी।

Upper Lip Hair Removal at Home

पुराने समय से ही जब लड़कियां पैदा होती है तो उन्हें बेसन या आटे का उबटन लगाया जाता है। ताकि उनके शरीर पर बालों न उगे या कम उगे। प्राचीन समय से ही इस तरीके को अपनाया जा रहा है। ये तरीका बेहद नेचुरल है।

अगर आप नैचुरली अपर लिप्स (Upper Lip Hair) के बालों को हटाना चाहती हैं तो यह लेप आपके लिए बेस्ट है। ये आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है टैनिक का प्रभाव दूर करता है और अनवॉन्टेड हेयर्स को हटाता है। बेस्ट बात तो यह है कि यह एंटीइंफ्ल्ेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक होने के कारण त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है।

पढ़ें :- How to make hair oil at home: बालों के झड़ने से हैं परेशान तो घर में ऐसे बनाएं हेयर ऑयल, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने बताया बालों का सीक्रेट

Upper Lip Hair Removal at Home

इस लेप को बनाने के लिए एक छोटा चम्मच बेसन, एक छोटा चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी को मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपर लिप पर या बाकी चेहरे पर जहां बाल है वहां पर लगा लें। अब हल्के हाथों से इस लेप को त्वचा पर रंगड़ें। लगभग 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर इसे धीरे से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।

फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा आप रोज भी कर सकती हैं और हफ्ते में 2-3 बार भी कर सकती हैं। इसके अलावा हल्दी और दूध का लेप लगाने से भी आपके मुंह पर अनचाहे बालों से निजात मिलेगी। अगर आप अपर लिप्स के बाल हटवाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग नहीं करवाना चाहती तो घर पर ही बालों को बहुत ही अच्छी तरह से ब्लीच कर सकती हैं।

Upper Lip Hair Removal at Home

इसके लिए आप हल्दी और दूध के लेप को होंठों के उपर के बालों पर लगा सकती हैं। दरअसल, दूध में लैक्टिक एसिड होता है, यह त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है। वहीं हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए एच छोटा चम्मच हल्दी और एक छोटा चम्मच दूध मिक्स करके लेप तैयार कर लें। ½ घंटा इस लेप को लगा रहने दें।

पढ़ें :- Almond cream: सेंसिटिव स्किन के लिए घर में ऐसे बनाएं बादाम क्रीम, डेली लगाने से मिलेगी बेदाग ग्लोईंग स्किन

जब लेप सूख जाए तो इसे हाथों से रंगड़ते हुए छुड़एं और बाद में पानी से साफ कर लें। ऐसा आप रोज करेंगी तो आपकेा असर नजर आने लगेगा।

इसके अलावा आप नींबू और चीनी का लेप भी इस्तेमाल कर सकती है जिससे आपके अपर लिप्स को घर में ही आसानी से हटाया जा सकता है। क्योंकि नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और चीनी में त्वचा को एक्सफोलिएट करने की क्ष्मता होती है। आप इस लेप का इस्तेमाल करती हैं तो बाल अपने आप कमजोर हो कर निकल जाते हैं। मगर ऐसा करते वक्त थोड़ा सावधान रहें। नहीं तो आपकी त्वचा छिल भी सकती है।

Upper Lip Hair Removal at Home

सबसे पहले नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें। इसके बाद आपको इस रस में चीनी मिला कर इसका पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को अपल लिप्स के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें और इसके बाद पानी से उस स्थान को साफ कर लें। ऐसा आप हर दूसरे दिन करेंगी तो आपको इसका फायदा मिलेगा।

अंडे के सफेद भाग से हटाएं बाल आप केवल अंडे के एक सफेद भाग के इस्तेमाल से भी अपने अपर लिप्स के बालों को हटा सकती हैं। दरअसल, अंडे में मौजूद ल्यूटिन और जियाजैंथिन तत्व होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारते हैं।

सबसे पहले अंडे का पीला भाग किसी खाली बोतल की मदद से हटा लें। अब अंडे के सफेद भाग में कॉर्न फ्लोर और चीनी मिलाएं। अच्छे से फेंट कर मिश्रण तैयार कर लें। यह एक चिपचिप पेस्ट बन कर तैयार होगा।

पढ़ें :- Beautiful lip: ठंड के मौसम में रुखे, फटे होठों पर लगाएं इन चीजों से बने स्क्रब, बनेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत

इस मिश्रण को अब होंठों के उपर के बालों पर लगाएं। इस मिश्रण को आप 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। हफ्ते में एक बार आप ऐसा कर सकती हैं। बाद में आप हल्का पानी लगाएं और किसी कपड़े या फिर वैक्सिंग स्ट्रिप्स की मदद से हल्के से खींच दें। बाल आसानी से निकल जाएंगे।

Upper Lip Hair Removal at Home

अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए कई घरेलू उपायों में से एक उपाय यह भी है कि आप शहद और नींबू का लेप तैयार करें और उससे बालों को वैक्स कर दें। दरअसल, नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। वहीं शहद में चिपचिपाहट होती है। इन दोनों का लेप तैयार करके आप आसानी से होंठों के उपर के बालों (Upper Lip Hair) को वैक्स कर सकती हैं।

सबसे पहले शहद और नींबू का मिश्रण तैयार करें। यह बेहद आसान है। इसके बाद आपको इस मिश्रण को अपने होंठों के उपर लगाना होगा। इस मिश्रण को 15-20 मिनट के लिए वहीं लगा रहने दें।

इसके बाद आपको गर्म पाने में कॉटन का कपड़ा भिगोना है। इस कपड़े को अच्छे से निचोड़ें और जहां आपने मिश्रण लगाया है वहां पर इसे रख कर हल्के से खींच दें। इससे आपके बाल हटने के साथ ब्लीच भी हो जाएंगे। हफ्ते में अगर आप ऐसा 2-3 बार करती हैं तो आपको बहुत फायदा होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...