HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Weather Update : मसूरी में जमकर हुई बारिश, छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update : मसूरी में जमकर हुई बारिश, छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) में सोमवार को दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। वहीं, दोपहर बाद मौसम (Weather)  ने करवट बदली और राजधानी देहरादून समेत मसूरी (Mussoorie) व अन्य पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। मसूरी (Mussoorie)  में बारिश के बाद कोहरा छा गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) में सोमवार को दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। वहीं, दोपहर बाद मौसम (Weather)  ने करवट बदली और राजधानी देहरादून (Dehradun) समेत मसूरी (Mussoorie) व अन्य पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। मसूरी (Mussoorie)  में बारिश के बाद कोहरा छा गया।

पढ़ें :- UP Weather Alert : पश्चिमी यूपी के 8 जिलों व तराई बेल्ट में में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट

वहीं, आज छह जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) की ओर से सोमवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। खासकर देहरादून (Dehradun), पौड़ी (Pauri) , नैनीताल (Nainital) , चंपावत (Champawat) , पिथौरागढ़ (Pithoragarh) और ऊधमसिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar Districts) के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर कई दौर की बारिश होने के साथ तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं।

मैदान में दिनभर उमस भरी गर्मी ने सताया

प्रदेश भर के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं। हालांकि, बारिश से पहाड़ी जिलों में गर्मी से राहत रहेगी। वहीं, बीते कुछ दिनों से देहरादून जिले (Dehradun District) के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते शहर में उमस भरी गर्मी सता रही है। सोमवार को भी दिनभर उमस रही।

पढ़ें :- UP Sawan Rain : सावन के पहले दिन यूपी के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...