1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarkashi Tunnel Rescue: आज सुरंग से बाहर आ सकते हैं 41 मजदूर! सफलता से सिर्फ 6 मीटर दूर रेसक्यू टीम

Uttarkashi Tunnel Rescue: आज सुरंग से बाहर आ सकते हैं 41 मजदूर! सफलता से सिर्फ 6 मीटर दूर रेसक्यू टीम

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा की निर्माणाधीन सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 11वें दिन भी रेसक्यू ऑपरेशन (Rescue operation) जारी है। यह रेसक्यू ऑपरेशन अब सफलता कुछ ही कदम दूर है। उम्मीद की जा रहा है कि आज यानि गुरुवार को मजदूरों को सुरंग के अंदर से सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा की निर्माणाधीन सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 11वें दिन भी रेसक्यू ऑपरेशन (Rescue operation) जारी है। यह रेसक्यू ऑपरेशन अब सफलता कुछ ही कदम दूर है। उम्मीद की जा रहा है कि आज यानि गुरुवार को मजदूरों को सुरंग के अंदर से सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।

पढ़ें :- Ayodhya News : सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, कानपुर से आए थे दर्शन के लिए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरकाशी सुरंग में रेसक्यू ऑपरेशन कार्य का आज 11वां दिन हैं। अब सिर्फ 6-8 मीटर का दायरा ड्रिलिंग के लिए बाकी है। लेकिन ऑगर मशीन में कुछ खराबी के चलते उसे बंद कर दिया गया है। दिल्ली से 7 एक्सपर्ट हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं। उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया, “सभी मशीनें काम कर रही हैं… हम अधिकांश दूरी पूरी कर चुके हैं, थोड़ा काम बचा है।

डीएम अभिषेक रूहेला के मुताबिक, अभी किसी के लिए ये बताना संभव नहीं है कि कार्य पूर्ण होने में कितना समय लगेगा। कई बार नई समस्या आ जाती है। कार्य तेजी से चल रहा है. सभी के साथ सही से समन्वय बना कर कार्य हो रहा है। कार्य पर भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों लगातार नजर रख रहे हैं। भारत सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि मजदूरों तक पहुंचने के लिए बचावकर्मियों को कुल मिलाकर करीब 57 मीटर तक ड्रिलिंग करनी पड़ी। मलबे में 39 मीटर तक स्टील पाइप डाले गए हैं। रेसक्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है।

पढ़ें :- Mumbai Building Fire : मुंबई में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत, कई के फंसे होने की आशंका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...