1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, कानपुर से आए थे दर्शन के लिए

Ayodhya News : सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवकों की डूबकर मौत, कानपुर से आए थे दर्शन के लिए

अयोध्या (Ayodhya) सरयू नदी (Saryu River) में स्नान करने गए रविवार को तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई है। 6 युवक नदी में स्नान कर रहे थे। जब  डूबने लगा तो उसकी जान बचाने में एक के बाद एक तीन युवक डूब गए हैं। डूब कर मरने वाले ये तीनों युवक कानपुर के हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) सरयू नदी (Saryu River) में स्नान करने गए रविवार को तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई है। 6 युवक नदी में स्नान कर रहे थे। जब  डूबने लगा तो उसकी जान बचाने में एक के बाद एक तीन युवक डूब गए हैं। डूब कर मरने वाले ये तीनों युवक कानपुर के हैं।

पढ़ें :- Ayodhya Ramlala Surya Tikal : आज रामनवमी पर भगवान रामलला का होगा सूर्य तिलक, यहां पर देख अलौकिक दृश्य

इनके नाम प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा है। 6 दोस्त कानपुर से अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के दर्शन करने आए थे। सभी साथी शनिवार की शाम अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे थे। नाका स्थित एक धर्मशाला में रुके थे। सुबह सभी स्नान करने आये थे। स्नान करने के बाद राम लला के दर्शन करने की योजना थी। बचे हुए तीन दोस्तों ने बताया कि रवि सबसे पहले डूबने लगा। उन्हें बचाने के चक्कर मे हर्षित व प्रियांशु गए और तीनों डूब गए। घटना की सूचना पर 10 मिनट के भीतर एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) व जल पुलिस (Water Police) पहुंच गयी थी। 30 मिनट तक चले रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) में तीनों डूबे युवकों का शव बरामद कर लिया गया।

मृतकों की सूची

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में दर्शन की समय-सारणी जारी, आज से लागू
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...