1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Academic Writer Vacancy: Paperpedia में एकेडमिक राइटर की वैकेंसी, आपके पास है ये डिग्री तो करें अप्लाई

Academic Writer Vacancy: Paperpedia में एकेडमिक राइटर की वैकेंसी, आपके पास है ये डिग्री तो करें अप्लाई

एकेडमिक रिसर्च और एजुकेशनल कंसल्टेंसी प्रोवाइड (Educational Consultancy Provide) करने वाली कंपनी, Paperpedia Pvt. Ltd. ने फुल टाइमर्स एकेडमिक राइटर की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर ऑपरेशन मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के लिए राइटिंग करनी होगी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Academic Writer Vacancy: एकेडमिक रिसर्च और एजुकेशनल कंसल्टेंसी प्रोवाइड (Educational Consultancy Provide) करने वाली कंपनी, Paperpedia Pvt. Ltd. ने फुल टाइमर्स एकेडमिक राइटर की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर ऑपरेशन मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के लिए राइटिंग करनी होगी।

पढ़ें :- JNU विवादित नारेबाजी पर वाइस चांसलर बोलीं- हर यूनिवर्सिटी में होते हैं कुछ सिरफिरे लोग

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • कैंडिडेट के पास मेकैनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech या M. Tech की डिग्री होनी चाहिए।
  • इंडस्ट्रिअल इंजीनियरिंग और ऑपरेशन रिसर्च में एक्सपर्टीज रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकती दी जाएगी।

जरूरी स्किल्स 

  • एकेडमिक राइटिंग
  • कॉन्टेंट राइटिंग
  • सब्जेक्ट एक्सपर्टीज – (ऑपरेशन्स, SCM या लॉजिस्टिक्स)
  • रिपोर्ट राइटिंग

सैलरी स्ट्रक्चर 

  • सिलेक्टेड कैंडिडेट को 7.2 लाख का पैकेज मिलेगा।
  • इसके अलावा, परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव भी प्रोवाइड किया जाएगा।

जॉब लोकेशन

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

कैसे करें अप्लाई

इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को akhilarnair@ppedia.net पर अपना अपडेटेड CV मेल करना होगा।

कंपनी के बारे में 

Paperpedia Pvt. Ltd. एक अकादमिक अनुसंधान और शैक्षिक परामर्श कंपनी है, जो दुनिया भर में क्लाइंट्स की विभिन्न शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करती है। इसकी स्थापना साल 2015 में हुई थी। कंपनी का उद्देश्य क्लाइंट्स को गुणवत्तापूर्ण और समय पर सेवा प्रदान करना है। भारत में कंपनी के पास तीन ऑफिस हैं जो नोएडा, कोलकाता और पुणे में मैजूद है।

पढ़ें :- JEECUP Exam 2026 : यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा मई में होगी आयोजित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...