HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. कोरोना संकट पर वैष्णो देवी मंदिर ने उठाया सख्त कदम, श्रद्धालुओं के लिए इन चीजों पर लगी रोक

कोरोना संकट पर वैष्णो देवी मंदिर ने उठाया सख्त कदम, श्रद्धालुओं के लिए इन चीजों पर लगी रोक

देश में कोरोना संक्रमण की चाल बहुत तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य हो गया है।पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

श्रीनगर: देश में कोरोना संक्रमण की चाल बहुत तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य हो गया है।पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।

पढ़ें :- Chaitra Navratri 2025 Dreams : चैत्र नवरात्रि के दौरान दिख जाएं ये सपने तो समझ लें आप पर है माता रानी की कृपा

माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने पर रोक
कोरोना के प्रसार को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड  ने माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने और पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाने की परंपरा पर रोक लगा दी है। हालांकि अभी यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है और भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...