पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने पिता संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के खिलाफ ट्विटर के जरिए टिप्पणी की है। इस मामले में कोर्ट पहुंचकर मानहानि का केस दायर किया है। एसीजेएम सेकंड (ACJM ) कोर्ट में पहुंच वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने मानहानि मुकदमे (Defamation Lawsuits) के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा है।
पीलीभीत । पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने पिता संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के खिलाफ ट्विटर के जरिए टिप्पणी की है। इस मामले में कोर्ट पहुंचकर मानहानि का केस दायर किया है। एसीजेएम सेकंड (ACJM ) कोर्ट में पहुंच वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने मानहानि मुकदमे (Defamation Lawsuits) के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा है।
सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे हैं। फायरब्रांड नेता की छवि रखने वाले वरुण गांधी (Varun Gandhi) के पीलीभीत आने की बातें चर्चा में पहले से थी। उनके तरफ से मानहानि केस (Defamation Case) दायर करने की अटकलें भी लगायी जा रही थी, लेकिन शनिवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए वरुण गांधी (Varun Gandhi) तीन वकीलों के साथ पीलीभीत कोर्ट पहुंचे। जहां वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ट्वीट के जरिए नेता द्वारा पिता संजय गांधी (Sanjay Gandhi) पर की गई टिप्पणी मामले में मानहानि का केस दायर किया।
यह मुकदमा बनारस से एक शख्स के खिलाफ दर्ज कराया गया है। पता चला है कि कुछ दिन पहले बनारस से विवेक पांडेय (Vivek Pandey) नामक व्यक्ति ने ट्विटर हैंडल पर सांसद के पिता के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी। सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) अपराह्न 2.45 बजे कोर्ट में अपने वकीलों के साथ पहुंचे और मुकदमा दायर किया।