बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर वरुण धवन और साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन दिनों सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' (Citadel India) की सर्बिया में शूटिंग कर रहे हैं।
मुंबई : बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर वरुण धवन और साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन दिनों सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ (Citadel India) की सर्बिया में शूटिंग कर रहे हैं।
इस दौरान उनकी मुलाकात भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हुई, जिसकी फोटोज वरुण धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा कर दी है। फोटोज में वरुण धवन और सामंथा को राष्ट्रपति मुर्मू के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा रहा है।
‘भेड़िया’ एक्टर ने लाइट ब्लू फॉर्मल शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहना था, जिसमें वह हैंडसम भी दिखाई दे रहे है। वहीं, सामंथा ब्लैक स्वेटशर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे है। खुले बाल और स्पेक्स से एक्ट्रेस ने अपने कूल लुक को पूरा किया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, महादेव ऑनलाइन लॉटरी मामले में कई स्टार्स का नाम शमिल
ऑरेंज और ब्लू कलर की साड़ी पहने राष्ट्रपत मुर्मू, सामंथा और वरुण के साथ दिखाई दिए।इन दिनों वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु राज और डीके की निर्देशित एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ की शूटिंग सर्बिया में ही कर रहे है।