HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Vastu Tips guests : मेहमानों को न खिलाएं इस तरह की चीजें , परिवार को झेलना पड़ता भारी विपदा

Vastu Tips guests : मेहमानों को न खिलाएं इस तरह की चीजें , परिवार को झेलना पड़ता भारी विपदा

हिंदू धर्म में अतिथि देवो भव के मंत्र का पालन किया जाता है। महमान को भगवान का दर्जा दिया गया है। अतिथि् सत्कार की परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips guests : हिंदू धर्म में अतिथि देवो भव के मंत्र का पालन किया जाता है। महमान को भगवान का दर्जा दिया गया है। अतिथि् सत्कार की परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है। घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा का निवास माना जाता है। वास्तु शास्त्र में घर आए मेहमानों के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए है।

पढ़ें :- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का लाया अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 14 दिन का मिलना चाहिए था नोटिस

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मेहमानों को भोजन परोसने के लिए ​कुछ नियमों का पलन करना आवश्यक है। साफ सुधरी रसोई में मेहमानों के लिए भोजन परोसने की पकाने का नियम है। आइये जानते है भोजन परोसने के नियम के बारे में ।

1.हमेशा भोजन बैठकर करें। कभी भी सीधे जमीन पर बैठकर भोजन न करें, बल्कि आसन बिछाएं।
2.मेहमानों को बिस्तर पर बैठा कर भोजन नहीं कराना चाहिए।
3.साधु-संत या मेहमान आपके घर आ जाए तो उन बासी रोटियों को कभी नहीं खिलाना चाहिए
4.नियम के मुताबिक भोजन कर रहे किसी भी व्यक्ति को कभी भी एक साथ 3 रोटियां नहीं परोसनी चाहिए।
5. रसोई में से रोटी हाथ में लेकर भोजन कर रहे व्यक्ति को नहीं दी जानी चाहिए। हाथ में रोटी लेकर परोसना दरिद्रता को न्योता देना होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...