HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips: घर में चाबी रखने की सही जगह जानिए, चाबी को पर्स में रखने से जीवन में आती है नकारात्मकता 

Vastu Tips: घर में चाबी रखने की सही जगह जानिए, चाबी को पर्स में रखने से जीवन में आती है नकारात्मकता 

घर खुशियों की चाबी है। सुसज्जित घर के निवासियों का मन सदैव प्रसन्न रहता है। ऐसे में वे हमेशा तरक्की के बारे में विचार करते रहते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips : घर खुशियों की चाबी है। सुसज्जित घर के निवासियों का मन सदैव प्रसन्न रहता है। ऐसे में वे हमेशा तरक्की के बारे में विचार करते रहते है। जीवन में विकास करने के लिए मन का प्रसन्न होना आवश्यक होता है। घर में जब सब चीजें व्यवस्थित रहती है तो मन खुश होता है। यही हसी खुशी व्यक्ति को हमेशा जीवंत बनाये रखती है। वास्तु शास्त्र में घर की साज सज्जा कैसी हो इसको लेकर बताया गया है। आइये जानते है कि घर में चाबी को कहां रखना चाहिए।

पढ़ें :- Astro Money Problems : आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए करें ये उपाय , इस मंत्र के जाप से मिलेगी सफलता

1.घर में गाड़ियों जैसे स्कूटर, बाइक, कार की चाबी रखने की सबसे सही जगह उत्तर-पश्चिम का कोना होता है।
2.घर में सामान को वास्‍तु के मुताबिक रखने से वे शुभ फल देते हैं।
3.घर में कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में चाबियां न रखें।
4.पूर्व-दक्षिण यानी कि आग्नेय दिशा में रखी गईं चाबियां नुकसान कराती हैं। इससे वाहनों में बार-बार खराबी आती है।
5.पर्स के अंदर चाबी को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता आती है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...