एक चुटकी नमक व्यंजन का जायका बदल देता है। नमक जीवन भी बदल देता है। ज्योतिष शास्त्र में नमक के उपायों में से जीवन के कठिन समय में बदलाव लाया जा सकता है।
Vastu Tips : एक चुटकी नमक व्यंजन का जायका बदल देता है। नमक जीवन भी बदल देता है। ज्योतिष शास्त्र में नमक के उपायों में से जीवन के कठिन समय में बदलाव लाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में नमक को लेकर कई तरह के उपचार बताए गए है। वास्तु शास्त्र में नमक को नकारात्मकता दूर करने और सकारात्मकता को बनाए रखने के लिए जाना जाता है। आइये जानते है नमक के उन परिणामों के बारे जो हमारी जिंदगी को सुगम बना देते है।
1.सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर, पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है। इससे लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग खुलेगा और घर में बरकत भी बनी रहेगी।
2.नमक का भूमि पर गिरना अशुभ माना जाता है।
3.नमक को चम्मच या कटोरी में रख कर दूसरों को देना चाहिए।
4.वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप एक कांच की कटोरी में दो चम्मच और उसमें चार से पांच लौंग डालकर 5.घर के किसी ऐसे कोने में रख दें जहां किसी और की नजर न पड़े। ऐसा करने से घर में धन का आगमन सुचारू रूप से शुरू हो जाता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।
6.नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही लेकिन, साथ ही मन की बेचैनी भी शांत (salt remedies) हो जाएगी।
7.हाथ में नमक नहीं देना चाहिए।