भाजपा के दिग्गज नेता अभी तक मतदातोओं से वोट के लिए सभाओं और रोड शो में ही मिलें थे। लेकिन अब वो वोट मांगने के ले घर-घर जाएंगे। चुनाव के पहले चरण को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेताओं के जरिए घर-घर चुनाव प्रचार की योजना बनाई है। यह जनसपंर्क अभियान 27 जनवरी से शुरू होगा।
UP Election 2022: भाजपा के दिग्गज नेता अभी तक मतदातोओं से वोट के लिए सभाओं और रोड शो में ही मिलें थे। लेकिन अब वो वोट मांगने के ले घर-घर जाएंगे। चुनाव के पहले चरण को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेताओं के जरिए घर-घर चुनाव प्रचार की योजना बनाई है। यह जनसपंर्क अभियान 27 जनवरी से शुरू होगा।
कोरोना के मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिसके कारण पार्टी ने यह रणनीति बनाई है। इसके तहत दिग्गज नेता जिलों में प्रवास के दौरान वहां के प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों जाकर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का संदेश देंगे।
कब-कब करेंगे अमित शाह जनसंपर्क
27 जनवरी को मथुरा और गौतमबुद्धनगर
29 जनवरी को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर
31 जनवरी को रामपुर और संभल
2 फरवरी को कन्नौज और कानपुर नगर
जेपी नड्डा कब-कब करेंगे जनसंपर्क
28 जनवरी को आंवला और शाहजहांपुर
29 जनवरी को इटावा और औरैया
30 जनवरी को फिरोजाबाद और हाथरस
1 फरवरी को हमीरपुर और महोबा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कब-कब करेंगे जनसंपर्क
27 जनवरी को बागपत और गाजियाबाद
2 फरवरी को पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जाएंगे
सीएम योगी कब-कब करेंगे जनसंपर्क
27 जनवरी को बिजनौर और मुजफ्फरनगर
28 जनवरी को बदायूं और कासगंज
29 जनवरी को जालौन और कानपुर
30 जनवरी को आगरा और मैनपुरी
31 जनवरी को मेरठ और हापुड़
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
27 जनवरी को हापुड़
28 को आगरा
29 को बिजनौर
30 को बरेली