HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video : सवारियों से भरी बस और ट्रक में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर आमने-सामने टक्कर,एक दर्जन यात्री घायल

Video : सवारियों से भरी बस और ट्रक में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर आमने-सामने टक्कर,एक दर्जन यात्री घायल

यूपी के एरा से लखीमपुर आ रही सवारियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस बस सामने से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 30 एटी 14850 (Truck number UP 30 AT 14850) से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे अलग-अलग मकानों में घुस गए। हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखीमपुर। यूपी के एरा से लखीमपुर आ रही सवारियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस बस सामने से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 30 एटी 14850 (Truck number UP 30 AT 14850) से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे अलग-अलग मकानों में घुस गए। हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी के एलान के बाद अंसल समूह पर बड़ा एक्शन, LDA ने कंपनी हेड सुशील अंसल और बेटे पर दर्ज कराई FIR

एक दर्जन यात्री घायल

पढ़ें :- UP IAS-PCS Transfer : यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल , योगी सरकार ने किया 41 PCS और चार IAS अधिकारियों का तबादला

बस संख्या यूपी 31 बीटी 0767 (Bus number UP 31 BT 0767) जो एरा से लखीमपुर सवारियों को लेकर आ रही थी, नकहा क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती हाईवे (Pilibhit-Basti highway) पर गांव केवल पुरवा में ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे यूनुस सिद्दीकी के मकान में घुस गई। बस ने बैठे लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नकहा स्वास्थ केंद्र में एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया है।

दोनों मकानों में कोई घायल नहीं 

वहीं दूसरी तरफ ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर असलम के मकान से होता हुआ मोबीन के मकान में घुस गया। ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है। गनीमत रही कि दोनों मकानों में कोई घायल नहीं हुआ है।

 

 

पढ़ें :- मुरादाबाद में नगर आयुक्त के आदेश पर बकायेदार कारोबारियों की दर्जनों दुकानों को किया गया सील, व्यापारियों में भारी आक्रोश 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...