यूपी के एरा से लखीमपुर आ रही सवारियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस बस सामने से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 30 एटी 14850 (Truck number UP 30 AT 14850) से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे अलग-अलग मकानों में घुस गए। हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं।
लखीमपुर। यूपी के एरा से लखीमपुर आ रही सवारियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस बस सामने से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 30 एटी 14850 (Truck number UP 30 AT 14850) से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे अलग-अलग मकानों में घुस गए। हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं।
Video : सवारियों से भरी बस और ट्रक में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर आमने-सामने टक्कर,एक दर्जन यात्री घायल pic.twitter.com/4ckPCdJXpX
— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 31, 2025
एक दर्जन यात्री घायल
बस संख्या यूपी 31 बीटी 0767 (Bus number UP 31 BT 0767) जो एरा से लखीमपुर सवारियों को लेकर आ रही थी, नकहा क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती हाईवे (Pilibhit-Basti highway) पर गांव केवल पुरवा में ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे यूनुस सिद्दीकी के मकान में घुस गई। बस ने बैठे लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नकहा स्वास्थ केंद्र में एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया है।
दोनों मकानों में कोई घायल नहीं
वहीं दूसरी तरफ ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर असलम के मकान से होता हुआ मोबीन के मकान में घुस गया। ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है। गनीमत रही कि दोनों मकानों में कोई घायल नहीं हुआ है।