1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video – लखनऊ में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Video – लखनऊ में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ के गोमती नगर में शार्ट सर्किट से एक कार में आग लग गई। कार ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर में शार्ट सर्किट से एक कार में आग लग गई। कार ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

गोमतीनगर इलाके में समतामूलक से 1090 चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर बुधवार शाम करीब 5 बजे कार से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख वाहन चालक गाड़ी किनारे करके कूद गया। कुछ ही देर में कार से आग की लपटें उठने लगीं।

धू-धू कर जली कार

गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने बताया- 10 मॉल एवेन्यू, थाना गौतम पल्ली के रहने वाले मोहम्मद अली की मारुति सुजुकी कार में आग लगी थी। मोटर फायर इंजन से पंपिंग करते हुए आग को बुझाना प्रारंभ किया गया, थोड़ी ही देर में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

लोगों ने बनाए वीडियो

समतामूलक चौराहे से 1090 चौराहे के बीच जलती कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यहां घूमने आए पर्यटकों ने जलती कार के वीडियो बनाने शुरू कर दिए। इससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने भीड़ को घटनास्थल से हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...