HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में बार बाला ने ‘मुझको राणाजी माफ करना…’ गाने पर जमकर लगाए ठुमके

Video-बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में बार बाला ने ‘मुझको राणाजी माफ करना…’ गाने पर जमकर लगाए ठुमके

यूपी के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के भोजपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sanklap Yatra) कार्यक्रम में अश्लील डांस का एक वीडियो सामने आया है। महिला डांसर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में 'मुझको राणा जी माफ करना गलती मारे से हो गई' गाने पर महिला डांसर थिरकते हुए नजर आ रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के भोजपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sanklap Yatra) कार्यक्रम में अश्लील डांस का एक वीडियो सामने आया है। महिला डांसर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘मुझको राणा जी माफ करना गलती मारे से हो गई’ गाने पर महिला डांसर थिरकते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि मोदीनगर के गांव शकूरपुर में भीड़ जुटाने के लिए आयोजकों ने महिला डांसरों से मंच पर नृत्य कराया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ था।

पढ़ें :- यूपीए ने ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट’  को दिया कानूनी दर्जा, अब 10 किलो अनाज होगा अगला कदम : राहुल गांधी

जानकारी के मुताबिक, भोजपुर के शकुरपुर गांव में शनिवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sanklap Yatra)  कार्यक्रम में मंच पर फूहड़ डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गांव शकुरपुर में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sanklap Yatra)  कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच पर ग्राम प्रधान बबली चौधरी, प्रधान पति के अलावा सांसद डॉ. सत्यपाल पाल सिंह और विधायक डॉ. मंजू शिवाच का बैनर लगा हुआ है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक के अलावा भाजपा के कई नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया था।

पढ़ें :- बीजेपी बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को ख़त्म कर मनुवादी सोच पर आधारित बनाना चाहती है नया संविधान  : जयराम रमेश

कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई थी। सोशल मीडिया पर रविवार को मंच के कई वीडियो वायरल हुए। वायरल वीडियो में महिला कलाकार मंच पर फिल्मी गानों पर फूहड़ डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में उस समय भाजपा नेता या कोई अधिकारी मंच पर दिखाई नही दे रहा है। ग्राम प्रधान बबली चौधरी का कहना है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह वहां से चले गए थे। किसी ने मंच का दुरुपयोग किया है।

इस मामले में बीडीओ भोजपुर पीयूष राय का कहना है कि सांसद, विधायक इस कार्यक्रम में मौजूद थे। गरिमापूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्थानीय स्तर पर किसी ने यह किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...