Kerala PSC Exam Viral Video: केरल के कासरगोड में गुरुवार की सुबह कुछ ऐसा हुआ, जिसने केरल लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा देने पहुंचे एक अभ्यर्थी की धड़कनें तेज कर दी। दरअसल, केपीएससी परीक्षा शुरू होने से पहले एक चील अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड झपट कर उड़ गया। यह घटना देख एक्जाम हॉल के बाहर खड़े लगभग 300 अभ्यर्थी और कुछ अधिकारी दंग रह गए।
Kerala PSC Exam Viral Video: केरल के कासरगोड में गुरुवार की सुबह कुछ ऐसा हुआ, जिसने केरल लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा देने पहुंचे एक अभ्यर्थी की धड़कनें तेज कर दी। दरअसल, केपीएससी परीक्षा शुरू होने से पहले एक चील अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड झपट कर उड़ गया। यह घटना देख एक्जाम हॉल के बाहर खड़े लगभग 300 अभ्यर्थी और कुछ अधिकारी दंग रह गए।
दरअसल, बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थी की एक्जाम हॉल में एंट्री नहीं हो सकती। यानी अगर अभ्यर्थी के पास एडमिट कार्ड ने है तो उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाता है। ऐसे में जब चील अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड लेकर उड़ा तो उसकी कुछ समय तक सांसें अटक गयी। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी सुबह 7.30 बजे परीक्षा से पहले पढ़ने के लिए जल्दी पहुंचा था और उसने अपना एडमिट कार्ड अपने हाथ में पकड़ रखा था। तभी अचानक एक चील आई और उसने एडमिट कार्ड को अपनी चोंच में पकड़ा और ऊपर खिड़की पर बैठ गयी।
इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने चील को पत्थर मारकर टिकट वापस लाने की कोशिश की। जिसका कोई फायदा नहीं हुआ और समय बीतता गया। लेकिन, परीक्षा शुरू होने की आखिरी घंटी बजने का समय करीब आया तो चील ने अचानक हॉल टिकट नीचे गिरा दिया। जिसके बाद अभ्यर्थी ने अपना एडमिट कार्ड पाकर राहत की सांस ली। अब इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अभ्यर्थी के बारे में नहीं पता चल पाया है।