1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-लखनऊ में शंक एयरलाइंस के CEO ने इं​जीनियर को दी तालिबानी सजा, बंधक बनाकर पीटा, फिर 5वीं मंजिल से लटकाया

Video-लखनऊ में शंक एयरलाइंस के CEO ने इं​जीनियर को दी तालिबानी सजा, बंधक बनाकर पीटा, फिर 5वीं मंजिल से लटकाया

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां शंक एयरलाइंस के CEO पर अपने ही सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव (Senior Sales Executive) को घर में बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां शंक एयरलाइंस के CEO पर अपने ही सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव (Senior Sales Executive) को घर में बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि CEO अपने बंगले में लिफ्ट का काम एक ही दिन में पूरा करवाना चाहता था। जब कर्मचारी ने काम में असमर्थता जताई, तो गुस्से में आकर उसे रस्सी से बांधकर न केवल पीटा गया, बल्कि पांचवीं मंजिल से उलटा लटकाया गया। इतना ही नहीं, बंगले में मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने भी इंजीनियर की पिटाई में साथ दिया।

पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

इस “तालिबानी सजा” (Taliban Punishment) के बाद पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को शिकायत दी गई है और मामले की जांच जारी है। गोमती नगर विस्तार में शंक एयरलाइंस के CEO श्रवण कुमार विश्वकर्मा (CEO of Shank Airlines Shravan Kumar Vishwakarma) पर इंजीनियर्स के साथ तालिबानी सजा (Taliban Punishment) देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित इंजीनियर्स का कहना है कि उन्हें पांचवीं मंज़िल से उल्टा लटकाकर रस्सी से बांधा गया और बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। मारपीट में मालिक के गनर और अन्य कर्मचारियों की भी भूमिका बताई गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इंजीनियर्स को छुड़ाया। पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है ।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...