गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) फिल्म "'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के लिए फीनिक्स पलासियो मॉल (Phoenix Palacio Mall) पहुंचे।
The Sabarmati Report : 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) में हुई आगजनी की घटना पर आधारित धीरज सरना के निर्देशन में बनीं फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” (The Sabarmati Report) फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई, फिल्म रिलीज होने के बाद गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) फिल्म “‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के लिए फीनिक्स पलासियो मॉल (Phoenix Palacio Mall) पहुंचे।
लखनऊ : सीएम योगी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’देखी।
बोले-फिल्म में सच दिखाया गया है। सीएम योगी फिल्म टैक्स फ्री करने का किया ऐलान। #TheSabarmatiReportReview #YogiAdityanath #TheSabarmatiReport#Lucknow @myogiadityanath @VikrantMassey #GodhraTrainBurning #TheSabarmatiReport pic.twitter.com/R2Wq5YbB7n— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 21, 2024
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया
सीएम योगी के बाद बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं के लिए फ्री टिकट की व्यवस्था की गई है। एक दिन पहले ही टैक्स फ्री किये जाने की मांग को लेकरअभिनेता विक्रांत मैसी (Actor Vikrant Massey) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की थी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान की बीजेपी सरकार ने भी ऐसा ही ऐलान किया था।
पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की
बताना चाहेंगे कि अभिनेता विक्रांत मैसी (Actor Vikrant Massey) की फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” (The Sabarmati Report) ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वीकेंड की बात करें तो शनिवार को फिल्म ने 2.62 करोड़ रुपये की और रविवार को 3.74 करोड़ रुपये की कमाई की।