सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक स्वीमिंग पूल के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक स्वीमिंग पूल के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का बताया जा रहा है। कुछ युवक मंगलवार की देर शाम स्वीमिंगपूल में मौज मस्ती करने पहुंचे थे। इसी दौरान दो गुटों में बहस हो गई। बहस मारपीट में बदल गई।इस दौरान कुछ लड़को ने बीच बचाव करने की कोशिश की।
आदित्यनाथ का जंगलराज
मेरठ जनपद में बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स को उसके दो मासूम बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी।
आदित्यनाथ सरकार में लगातार बदमाशों का आतंक जारी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। pic.twitter.com/9nQKW1kFGN
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 5, 2024
इसी दौरान उन्ही लड़कों में से एक लड़के ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और दूसरे लड़के की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही पिस्तौल तलाने वाला लड़का वहां से फरार हो गया। जिसे गोली लगी उसका नाम अरशद बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार अरशद की बिलाल और दानिश नाम के लड़कों से झगड़ा हो गया था और बिलाल ने ही अरशद को कनपटी पर गोली मार दी। बिलाल और दानिश दोनो ही मौके से फरार हो गए। पुलिस अब वहां मौजूद लोगो से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चश्मदीद के अनुसार मंगलवार की शाम लोहिया नगर के जुर्रान फाटक के पास एक स्वीमिंग पूल में अरशद अपने बच्चों के साथ पहुंचा था। वो स्कूटी से अपने तीन बच्चों को लेकर स्वीमिंग पूल आया। बच्चे पूल में थे और अरशद बाहर खड़ा था। इसी बीच शारिक गैंग के गुर्गे वहां पहुंचे और किसी बात पर अरशद से उलझ गए।
इसके बाद उन सभी ने अरशद को घेर लिया। हालंकि अरशद ने वहां से निकलने की कोशिश में अपने कदम पीछे खींचे लेकिन तभी बिलाल ने उसकी कनपटी में गोली मार दी। जिससे वो वहीं ढेर हो गया। अरशद के एक बेटे ने अपने पिता को गोली मारे जाने की घटना को अपनी आंखो से देखा है।