1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

Video-Hollywood actress Paris Hilton did a nude photoshoot near a Christmas tree, her body was covered only with a red ribbon , , Christmas tree, Christmas 2024, Hollywood News, Hollywood News and Gossip, Hollywood Box Office Masala News, Hollywood Celebrity News, Entertainment

By संतोष सिंह 
Updated Date

लंदनः हॉलीवुड (Hollywood) की फेमस बिजनेसवुमन, एक्ट्रेस और डीजे पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, क्रिसमस (Christmas ) की पूर्व संध्या एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन  (Paris Hilton)  ने अपने खास और बोल्ड फोटोशूट (Bold Photoshoot) से सुर्खियां बटोरीं। 43 वर्षीय पेरिस हिल्टन (Paris Hilton)  ने बेवर्ली हिल्स (Beverly Hills) में स्थित अपने घर ‘स्लीविंगटन मैनर’ में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) के नीचे न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paris Hilton (@parishilton)

पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट

पेरिस ने अपने घर पर सजाए गए खूबसूरती क्रिसमस ट्री (Christmas Tree)  के नीचे फोटोशूट किया। उनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पेरिस क्रिसमस ट्री (Christmas Tree)  के नीचे न्यूड होकर फोटोशूट करवा रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बदन को सिर्फ रेड रिबन से ढका है और कातिलाना पोज दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने बिना उँगलियों वाले दस्ताने और स्टाइलिस्ट रेना जूलिया द्वारा चुनी गई स्लिंगबैक हील्स पहनीं। रेड लिपस्टिक और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paris Hilton (@parishilton)

पढ़ें :- साउथ के दिग्गज अभिनेता को अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने किया बरी, 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा

पेरिस का यह फोटोशूट न केवल बोल्ड है बल्कि इसमें क्रिसमस का उत्सव और ग्लैमर भी झलक रहा है। शानदार सजावट, लक्ज़री फैशन और पेरिस का कॉन्फिडेंस उनके इस फोटोशूट को खास बना रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...