1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: बुलंदशहर में नकाबपोश बदमाशों की ‘गुंडागर्दी’, CNG के पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मी को जमकर पीटा

Video: बुलंदशहर में नकाबपोश बदमाशों की ‘गुंडागर्दी’, CNG के पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मी को जमकर पीटा

Bulandshahr petrol pump employee beaten up: यूपी के हरदोई जिले में पिछले दिनों एक महिला की ओर से रिवॉल्वर दिखाकर सीएनजी पंप (CNG Pump)  कर्मचारी को धमकाने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी। जिसके बाद प्रदेश के बुलंदशहर में पेट्रोल कर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है। आरोप है कि फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी के पैसे को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल कर्मी को जमकर पीट। यह घटना पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Bulandshahr petrol pump employee beaten up: यूपी के हरदोई जिले में पिछले दिनों एक महिला की ओर से रिवॉल्वर दिखाकर सीएनजी पंप (CNG Pump)  कर्मचारी को धमकाने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी। जिसके बाद प्रदेश के बुलंदशहर में पेट्रोल कर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है। आरोप है कि फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी के पैसे को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल कर्मी को जमकर पीट। यह घटना पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

जानकारी के अनुसार, यह घटना औरंगाबाद में स्टेट हाईवे स्थित कुमार फिलिंग स्टेशन की है, जहां पर देर रात कार से आए नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट की। आरोपी है कि कार में सीएनजी भरने के बाद जब फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल पेट्रोल पंप कर्मी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। मारपीट की घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों में डर का माहौल है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

इससे पहले 16 जून को हरदोई जिले में बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक सीएनजी पंप पर विवाद हो गया था। यहां पर शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीएनजी  भरवाने पहुंचे थे। पंप कर्मी रजनीश कुमार ने सुरक्षा नियमों के तहत उन्हें गाड़ी से उतरने के लिए कहा, जिससे परिवार नाराज़ हो गया और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एहसान खान की बेटी ने कार से रिवॉल्वर निकाल ली और कर्मचारी के सीने पर सटा दी। घटना के वायरल वीडियो में युवती को यह कहते सुना जा सकता है कि इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं होगी।

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पंप कर्मचारी रजनीश कुमार की शिकायत पर एहसान खान, उनकी पत्नी हुस्नबानो और बेटी अरीबा खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...