1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Exclusive CCTV Footage : सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा हमलावर? वीडियो में खाली पैर, गमछा से बंधा मुंह…

Exclusive CCTV Footage : सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा हमलावर? वीडियो में खाली पैर, गमछा से बंधा मुंह…

बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) के हमलावर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक हमलावर का घर से फरार होने वाला वीडियो सबने देखा। पर आपके लिए पर्दाफाश डाट काम सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर से एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज (Exclusive CCTV Footage) ले आया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) के हमलावर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक हमलावर का घर से फरार होने वाला वीडियो सबने देखा। पर आपके लिए पर्दाफाश डाट काम सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर से एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज (Exclusive CCTV Footage) ले आया है। इसमें हमलावर को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में दाखिल होते देखा जा सकता है। घर से बाहर निकलता है तो उसका चेहरा ढका नहीं रहता है। पर घर में एंट्री वाले वीडियो में उसका मुंह गमछा से बंधा है। वह खाली पैर और गुपचुप तरीके से जाता दिख रहा है। उसके पीठ पर एक बैग भी है। इस वीडियो में देखिए हमलावर ने एंट्री कैसे  की है। हालांकि  अभी सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- पूर्व राष्ट्रपति को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा, न्याय में बाधा डालने के आरोप में दोष सिद्ध

आरोपी को सुबह 2:33 बजे सीढ़ियों से बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा गया। वह घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा है। उसके हाथ या कपड़े पर खून के धब्बे नहीं हैं। साथ ही, वह सीधे कैमरे में देख रहा है, और वह भी बिना फेस मास्क के।

पढ़ें :- सऊदी अरब के सबसे उम्रदराज व्यक्ति नासिर बिन रादान अल-रशीद अल-वदाई का 142 वर्ष की आयु में निधन, देश में छाई शोक की लहर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...