Govinda Sunita Ahuja Lip Lock: गोविंदा (Govinda) को 90 के दशक का सुपरस्टार कहा जाता है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस समय सुनीता आहूजा के साथ उनके तलाक की खबरें सामने आ रही है। लेकिन आपको बता दें कि अब इसी बीच गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।
Govinda Sunita Ahuja Lip Lock: गोविंदा (Govinda) को 90 के दशक का सुपरस्टार कहा जाता है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस समय सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ उनके तलाक की खबरें सामने आ रही है। लेकिन आपको बता दें कि अब इसी बीच गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।
गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) इस वायरल हो रही है वीडियो में एक किसी पार्टी में जमकर जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डांस के साथ-साथ दोनों का रोमांस भी साथ झलक रहा है और इतना ही नहीं अब इस वीडियो को देखने के बाद में काफी सारे लोग इस जोड़ी की जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आए।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
गोविंदा अपनी ही फ़िल्म के गाने पर सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ में डांस करते हुए देखी जा सकते हैं। इस दौरान दोनों के लटके झटके भी काफी ज्यादा जबरदस्त है। हालांकि वीडियो के अंत में देखने के लिए मिला कि सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अचानक से भरी महफिल में गोविंदा को लिप लॉक किस (Lip Lock Kiss) कर देती हैं। वहां पर मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब गोविंदा और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का यह डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि यह सब दिखावा है। दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि तलाक का सेलिब्रेशन कर रहे हैं दोनों।
गोविंदा से अलग रहने पर क्या बोलीं सुनीता?
दरअसल बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 12 सालों से वह अपना जन्मदिन अकेले मनाती आ रही हैं। अब हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता पति गोविंदा से अलग रहने के पीछे का असली कारण बता रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video : 70 के दशक में मुंबई के डॉन का बजता था डंका, अब उसकी बेटी को मिल रही है' रेप और हत्या की धमकी', मोदी-शाह से लगाई गुहार
वीडियो क्लिप में सुनीता कहती हैं, ”अलग-अलग रहते हैं का मतलब जब उन्हें पॉलिटिक्स में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी… तब सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। बेटी है, हम हैं, हम लोग शॉर्ट्स पहन कर घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था, (ताकि वो लोगों वहां अपनी मीटिंग कर सकें।) मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए।”
गोविंदा-सुनीता की शादी को हुए 37 साल
इसी वायरल वीडियो के सामने आने के बाद फैंस राहत की सांस ले रहे हैं। ये स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो पुराना है या नया, लेकिन सुनीता का ये बयान तलाक की अफवाहों को खत्म करने के लिए काफी है। बता दें, गोविंदा ने सुनीता से साल 1987 में शादी की थी। उस दौरान गोविंदा का स्टारडम फिल्म इंडस्ट्री में चमकना शुरू हुआ था। कई सालों तक दोनों ने इस शादी को लोगों से छिपा कर रखा था।