बॉलीवुड की मशहूर डांसर और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित हर दिल में एक स्पेशल स्पेस रखतीं हैं। लेकिन अगर इनके डांस की बात करें तो सभी इनके डाय हार्ट फैन हैं दरअसल, माधुरी इन दिनों कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'डांस दीवाने 3' को जज कर रही हैं। इसमें उनके साथ तुषार कालिया और धर्मेश भी जज के तौर पर हैं।
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर डांसर और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित हर दिल में एक स्पेशल स्पेस रखतीं हैं। लेकिन अगर इनके डांस की बात करें तो सभी इनके डाय हार्ट फैन हैं दरअसल, माधुरी इन दिनों कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘डांस दीवाने 3’ को जज कर रही हैं। इसमें उनके साथ तुषार कालिया और धर्मेश भी जज के तौर पर हैं।
आपको बता दें, शूटिंग के दौरान माधुरी अक्सर मस्ती करती दिखती हैं। उनके कई बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। माधुरी का ये वीडियो एक एपिसोड के शूट के दौरान का है। माधुरी ने इस दौरान आसमानी रंग का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहना हुआ है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- 'छावा' रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल, वायरल हुआ वीडियो
उन्होंने अपने बालों की चोटी बनाई है और मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है। वीडियो को उनके फैन पेज से साझा किया गया है। बता दें कि ‘कजरा रे’ गाना फिल्म ‘बंटी और बबली’ का है। गाने में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन हैं। तीनों ने इस डांस पर खूब धूम मचाया था।