उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने बुधवार को नाला सफाई काउंट डाउन पर इंजीनियरों की बैठ बुला थी। बैठक के दौरान एक इंजीनियर की झूठी रिपोर्ट देख भड़क गई और फाइल को हवा में उछालकर फेंक दिया।
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने बुधवार को नाला सफाई काउंट डाउन पर इंजीनियरों की बैठ बुला थी। बैठक के दौरान एक इंजीनियर की झूठी रिपोर्ट देख भड़क गई और फाइल को हवा में उछालकर फेंक दिया। बैठक के दौरान का यह वीडियो सामने आया है। जिसमें वो इंजीनियरों पर नाराज होती और फाइल को फेंकती हुई नजर आ रही है।
मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि नाला सफाई का काम मई में शुरु हुआ है और रिपोर्ट मार्च की दिखा रहे हो।अगर इस बार भी बारिश में जलभराव हुआ तो तुम उसी में डूबोगे। नगर निगम मुख्यालय में महापौर प्रमिला पांडेय ने यह बैठक बुलाई थी। इसमें चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी के साथ ही सारे जोनल अभियंता और अवर अभियंताओं को बुलाया गया था।
ये कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे जी हैं, pic.twitter.com/ceuaLJk671
— ANIL (@AnilYadavmedia1) June 12, 2024
बैठक में मेयर ने सवाल किया तो एक भी इंजीनियर नाला सफाई के निरीक्षण की अपनी फोटो नहीं दिखा सके। इस पर मेयर ने नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि एक भी इंजीनियर धूप में मौके पर जाना जरूरी नहीं समझते हैं। सभी को एसी में बैठकर नौकरी करना है।
उनका पारा तब और चढ़ गया जब एक इंजीनियर ने जब नाला सफाई की झूठी रिपोर्ट दिखाई तो प्रमिला पाडेय भड़क गईं। उन्होंने फाइल को फेंक दिया। मुख्य अभियंता ने भी इस रिपोर्ट पर कड़ी नाराजगी जताई। महापौर ने मेट्रो द्वारा शिफ्ट किए गए नालों का जांच के आदेश देते हुए कहा कि वह खुद जाकर इसका जायजा लेंगी।
मेयक प्रमिला पांडेय ने इंजीनियर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बरसात के मौसम में नवीन मार्केट और पीपीएन मार्केट में पानी भरा तो जलभराव के बीच ही तुम्हें खड़ा कर दूंगी। दूसरी ओर जोन दो की समीक्षा में सहायक अभियंता से प्रमिला पांडेय ने जाजमऊ नाले के निर्माण की जानकारी मांगी।
इंजीनियर ने बताया कि नाला बना दिया गया है। इस पर मेयर ने मोबाइल से हकीकत खोल डाली उन्होंने कहा कल ही फोटो समेत हकीकत आई है। नाले का काम तत्काल पूरा किया जाए। मेयर ने इंजीनियरों पर तंज कसते हुए कि मौके पर तो वे जाते ही नहीं लेकिन दिखा रहे हैं नाले की सफाई एक नंबर पर चल रही है। बिना अतिक्रमण हटाए ही नाले की सफाई भी कर डाली। जो कि संभव नहीं है।