1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video : न जान की परवाह, न पुलिस का डर, 6 युवक बाइक पर सवार होकर कर रहे मौत का सफऱ

Video : न जान की परवाह, न पुलिस का डर, 6 युवक बाइक पर सवार होकर कर रहे मौत का सफऱ

एक बाइक पर दो लोगों के सफर करने का नियम है। वो भी हेल्मेट अनिवार्य है। तीन लोगों एक बाइक पर बैठने पर चालान काट दिया जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक बाइक पर 6 लोग बैठकर सफर कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एक बाइक पर दो लोगों के सफर करने का नियम है। वो भी हेल्मेट अनिवार्य है। तीन लोगों एक बाइक पर बैठने पर चालान काट दिया जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक बाइक पर 6 लोग बैठकर सफर कर रहे हैं।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

बाइक पर सभी युवक हैं। चालक बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहा है। उन्हें न जान की परवाह है और ना ही पुलिस का डर दिख रहा है। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बाइक की टंकी पर बैठकर गाड़ी चला रहा है। वहीं, उसके पीछे पांच युवक बैठे हुए हैं। बाइक पर बैठा एक युवक वीडियो बनाने वाले शख्स को बोल रहा है कि हम टीवी (TV) पर आने चाहिए। वीडियो मुजफ्फरनगर थाना तितावी हाइवे मार्ग (Muzaffarnagar Police Station Titavi Highway Road) का है।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...