HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO : अब जोधपुर जिले में बोरवेल से निकलने लगी आग, लोग देखकर हुए हैरान

VIDEO : अब जोधपुर जिले में बोरवेल से निकलने लगी आग, लोग देखकर हुए हैरान

राजस्थान के जैसलमेर जि​ले (Jaisalmer District) में पिछले हफ्ते बोरवेल की खुदाई के समय जमीन से इतना पानी निकलने लगा की उसे रोक पाना मुश्किल हो गया, यहां खड़ा ट्रक ड्रिलिंग मशीन (Drilling Machine) भी जमीन में समा गया गया था। ऐसी ही अब जोधपुर जिले (Jodhpur District) की बोरवेल चर्चा में है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जोधपुर: राजस्थान के जैसलमेर जि​ले (Jaisalmer District) में पिछले हफ्ते बोरवेल की खुदाई के समय जमीन से इतना पानी निकलने लगा की उसे रोक पाना मुश्किल हो गया, यहां खड़ा ट्रक ड्रिलिंग मशीन (Drilling Machine) भी जमीन में समा गया गया था। ऐसी ही अब जोधपुर जिले (Jodhpur District) की बोरवेल चर्चा में है। जोधपुर (Jodhpur) के बावड़ी तहसील (Bawdi Tehsil)  में बोरवेल से आग निकल रही है। जिसके कारण अब हर कोई हैरान है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है की आखिर ये आग बोरवेल से कैसे निकल रही है?

पढ़ें :- Viral Video : ब‍िजनेसमैन पुनीत खुराना ने 1 म‍िनट 51 सेकेंड के वीडियो में बताई सुसाइड करने की वजह

अब आसपास के कई गांवों में ये आग कौतुहल का विषय बन गई है। ये बोरवेल जोधपुर जिले (Jodhpur District)  के बावड़ी तहसील (Bawdi Tehsil) के तालो का बेरा की है। बताया जा रहा है की ये बोरवेल करीब 15 साल पुरानी है। ग्रामीणों के मुताबिक़ बोरवेल से अचानक गैस निकलने लगी जब ग्रामीणों को इस बारें में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने गैस में एक माचिस की तिली जलाई तो आग जल उठी। जिसके बाद गांव के लोग भी हैरान रह गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Shreekant_09 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

 

 

खेत की बोरवेल बनी लोगों के लिए अजूबा
जानकारी के मुताबिक़ गांव के अन्नाराम देवड़ा का ये खेत है। इसी खेत में ये बोरवेल है। जो काफी समय से बंद थी। अन्नाराम के बेटे महेंद्र ने बताया की बोरवेल बंद थी, कुछ दिन पहले इसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए खोला गया था। जब बोरवेल के भीतर पंप उतारने से पहले कैमरा उतारकर देखा तो वे हैरान रह गए, क्योंकि अंदर गैस थी और आसपास गैस की गंध थी। जब माचिस की तीली जलाकर देखी तो आग पकड़ ली।

बोरवेल से आग देखनें के लिए पहुंच रहे है लोग

गांव में हर बात बहुत ही तेजी से लोगों के बीच फैलती है, ऐसे ही ये बात भी तेजी से फैली और आसपास के गांवों से भी इस बोरवेल को देखने के लिए लोग पहुंचने लगे।

पढ़ें :- Trump Hotel Blast : ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर खड़ी एक टेस्ला साइबर ट्रक में जोरदार धमाका, एलन मस्क बोले- धमाके से ट्रक का कोई संबंध नहीं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...