HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Karan Aujla के Concert में हाथापाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Karan Aujla के Concert में हाथापाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

सिंगर करण औजला रविवार, 15 दिसंबर को अपने 'इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर' के लिए दिल्ली एनसीआर आए थे। हालांकि, करण के कॉन्सर्ट में लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जहां कॉन्सर्ट में शामिल लोग एक-दूसरे पर डिब्बे फेंकते और हाथापाई करते देखे गए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Scuffle at Karan Aujla’s concert: सिंगर करण औजला रविवार, 15 दिसंबर को अपने ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर’ के लिए दिल्ली एनसीआर आए थे। हालांकि, करण के कॉन्सर्ट में लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जहां कॉन्सर्ट में शामिल लोग एक-दूसरे पर डिब्बे फेंकते और हाथापाई करते देखे गए। कॉन्सर्ट के वीआईपी लाउंज में यह लड़ाई देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस को इस मामले हस्तक्षेप करना पड़ा।

पढ़ें :- IPL 2025 Opening Ceremony Live Streaming: श्रेया घोषाल सुरों से बांधेंगी समां, दिशा पटानी लगाएंगी ठुमके; जानें- कब-कहां लाइव देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी

कॉन्सर्ट के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे कॉन्सर्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। दिलजीत दोसांझ के बाद अब करण औजला का कॉन्सर्ट विवादों में फंसता नजर आ रहा है।

करण औजला का ये कॉन्सर्ट गुरुग्राम के एयरिया मॉल में हुआ, जहां 12000 से ज्यादा लोग मौजूद थे जहां लोगों ने एक-दूसरे पर डिब्बे फेंके और मारपीट की। करण ने गुरुग्राम में अपने कॉन्सर्ट में रैपर बादशाह संग परफॉर्मेंस देते हुए सभी को चौंका दिया। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन जो इन दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। वह भी इस इवेंट में नजर आए।

https://www.instagram.com/reel/DDnAyNfuacw/?igsh=MW1zaDJ1YXZtM2YwYw==

अपने परफॉर्मेंस के बाद, सिंगर करण ने कहा, ‘गुरुग्राम का धन्यवाद! आज की रात बहुत शानदार थी! आप लोग अच्छे से जानते हैं कि एक बेहतरीन पार्टी और जश्न कैसे मनाया जाता है! वरुण, बादशाह भाई को आज रात आने के लिए धन्यवाद।’ उन्होंने तौबा तौबा, सॉफ्टली और मेकिंग मेमोरीज जैसे अपने चार्ट-टॉपिंग हिट गाने भी गए। करण औजला 17 और 19 दिसंबर को दिल्ली में फिर से धमाका करेंगे।

पढ़ें :- Controversy over Dilij Dosanjh Punjab tweet: पंजाबी ट्वीट विवाद को लेकर अबगुरु रंधावा ने लिखा गुप्त नोट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...