Flowers showered during Eid prayers: रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद आज यानी 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। सोमवार को देशभर में ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे से गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी। इस दौरान राजस्थान से कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। यहां पर नमाज अदा करके निकले लोगों पर हिन्दू समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा की।
Flowers showered during Eid prayers: रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद आज यानी 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। सोमवार को देशभर में ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे से गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी। इस दौरान राजस्थान से कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। यहां पर नमाज अदा करके निकले लोगों पर हिन्दू समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा की।
दरअसल, होली-जुमा की नमाज एक दिन पड़ने और ‘सड़क पर नमाज’ को लेकर देश में माहौल गरमाया हुआ था। इस दौरान राजनीतिक दल के नेता अपनी रोटियां सेंकने में लगे हुए थे। जिसके कारण तनाव की आशंका थी। हालांकि, जयपुर में दिल्ली रोड पर स्थित ईदगाह में सोमवार सुबह हजारों की संख्या में मुस्लिम उमड़े और उन्होंने यहां कतारबद्ध होकर दुआ मांगी और नमाज पढ़ी। इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता का एक सुंदर नजारा देखने को मिला।
ईद की नमाज के दौरान भगवा कुर्ता और कंधे पर भगवा गमझा लिए लोग गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां नमाजियों पर बरसाते दिखे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जयपुर में हिंदू मुस्लिम एकता समिति के बैनर तले दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर मनाने आए मुस्लिमों पर हिंदुओं ने पुष्प वर्षा की गयी।