HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. VIDEO : एक और विमान हादसा, नॉर्वे में रनवे से फिसलने के बाद घास में रुका प्लेन, देखें वीडियो

VIDEO : एक और विमान हादसा, नॉर्वे में रनवे से फिसलने के बाद घास में रुका प्लेन, देखें वीडियो

रविवार के दिन दुनिया में एक के बाद एक विमान हादसों की खबरों ने लोगों को चिंता बढ़ा दी हैं। पहले साउथ कोरिया (South Korea) में विमान हादसे में 179 लोगों ने जान गंवाई, इसके बाद कनाडा में ​विमान लैंडिंग (Plane Landing) के वक्त आग लगने की खबर आई और अब नॉर्वे के ओस्लो टॉर्प सैंडफियोर्ड हवाई अड्डे पर एक केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस (KLM Royal Dutch Airlines) का विमान इमरजेंसी लैंडिंग (Plane Emergency Landing) के दौरान रनवे से फिसलने की खबर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रविवार के दिन दुनिया में एक के बाद एक विमान हादसों की खबरों ने लोगों को चिंता बढ़ा दी हैं। पहले साउथ कोरिया (South Korea) में विमान हादसे में 179 लोगों ने जान गंवाई, इसके बाद कनाडा में ​विमान लैंडिंग (Plane Landing) के वक्त आग लगने की खबर आई और अब नॉर्वे के ओस्लो टॉर्प सैंडफियोर्ड हवाई अड्डे पर एक केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस (KLM Royal Dutch Airlines) का विमान इमरजेंसी लैंडिंग (Plane Emergency Landing) के दौरान रनवे से फिसलने की खबर है। बता दें कि यह घटना शनिवार, 28 दिसंबर को हुई।

पढ़ें :- VIDEO- अब कनाडा में एयर कनाडा फ्लाइट एसी 2259 रनवे पर फिसला, लैंडिंग के समय लगी आग

बोइंग 737-800 विमान, जो ओस्लो एयरपोर्ट (Oslo Airport) से एम्स्टर्डम (Amsterdam) की ओर जा रहा था, ने टेकऑफ के तुरंत बाद हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी का सामना किया। क्रू ने स्थिति को संभालते हुए विमान को ओस्लो से 110 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट (Sandfjord Airport) पर उतारने का फैसला किया।

सुरक्षित लैंडिंग के बावजूद, विमान रनवे 18 से फिसल गया और पास के घास वाले क्षेत्र में जाकर रुका। विमान में कुल 182 लोग सवार थे, जिनमें यात्री और क्रू सदस्य शामिल थे। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई।

यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

आपातकालीन कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को मोबाइल सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित निकाला। सभी यात्रियों और क्रू की सहायता की जा रही है। इस घटना के कारण हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए संचालन प्रभावित हुआ। विमान को हटाने और रनवे की मरम्मत के लिए प्रयास जारी हैं। वहीं, केएलएम ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना ने दिखाया कि कैसे एक प्रशिक्षित क्रू और सही निर्णय लेने की क्षमता बड़ी दुर्घटना को टाल सकती है। सभी यात्रियों का सुरक्षित रहना राहत की बात है और यह हवाई सुरक्षा प्रबंधन की सफलता को दर्शाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...