HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video-‘रस्म-ए-हलाला मजहब की खूबसूरती,’ हसीन जहां के पोस्ट से मचा बवाल, मुस्लिम धर्म पर उठाए सवाल

Video-‘रस्म-ए-हलाला मजहब की खूबसूरती,’ हसीन जहां के पोस्ट से मचा बवाल, मुस्लिम धर्म पर उठाए सवाल

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Fast Bowler Mohammed Shami) की पूर्व पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) ने सोशल मीडिया वीडियो पोस्टर मुस्लिम धर्म (Muslim Religion) पर ही सवाल उठाए हैं, जो काफी वायरल हो रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Fast Bowler Mohammed Shami) की पूर्व पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) ने सोशल मीडिया वीडियो पोस्टर मुस्लिम धर्म (Muslim Religion) पर ही सवाल उठाए हैं, जो काफी वायरल हो रहा है। बता दें, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)और हसीन जहां (Haseen Jahan)  के बीच कानूनी तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दोनों साल 2018 से अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

पढ़ें :- Daali dhananjaya Wedding: पुष्पा फेम जॉली रेड्डी ने रचाई गुपचुप शादी, पत्नी धन्यता को मंडप में KISS करते नजर आये दिल्हे राजा

हसीन जहां ने नए पोस्ट पर मचा बवाल

हसीन जहां (Haseen Jahan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। हसीन जहां (Haseen Jahan)  ने हाल ही में मुस्लिम रीति-रिवाज हलाला (Muslim Custom Halala) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक लड़की रोते हुए किसी पेज पर साइन करती हुई नजर आ रही है। हसीन जहां के मुताबिक, इस लड़की का हलाला किया जा रहा है। उन्होंने इस परंपरा के खिलाफ एक बड़ा कैप्शन भी लिखा।

हसीन जहां (Haseen Jahan)  ने हलाला को लेकर एक पोस्ट डाला है। एक वीडियो में औरत किसी मौलवी के सामने कुछ पेपर साइन कर रही है और हसीन जहां (Haseen Jahan)  ने हलाला बताते हुए मजहब की सबसे खूबसूरत बात बताई है। हसीन जहां ने इस पोस्ट से हलाला प्रथा पर व्यंग्य किया है। साफ़ शब्दों में कुछ नहीं कहने से यूजर्स को समझ नहीं आया लेकिन अंतिम लाइन में उन्होंने लोगों को बेवकूफ लिखा है। इसी में पूरी कहानी का सारांश आ जाता है।

हसीन जहां (Haseen Jahan)  ने लिखा, कि दीन को वहां फॉलो करो जहां इंसानियत बची हो, जहां इंसानियत का खून हो, वहां दीन धर्म को क्या फॉलो करना? जिंदगी इत्मीनान से जीने का नाम है, खौफजदा जिंदगी ही जहन्नुम है, और कोई दीन या धर्म जिंदगी को जहन्नुम की तरफ ढकेलने की बात नहीं करता। बेवकूफ लोग सारे। हसीन जहां का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है और कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई है।

कुछ लोगों ने पोस्ट के नीचे कमेन्ट करते हुए लिखा कि यह वीडियो हलाला का नहीं है, इसमें निकाह के लिए पेपर साइन किया जा रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि गरीबी के कारण तुमने भी किसी को छोड़कर दूसरी शादी की थी, अब तुम्हारे साथ जो हुआ है, वह सही है। कई लोगों ने हसीन जहां (Haseen Jahan) को शर्म करने की बात कही और यह भी कहा कि आँख खोलकर देखना चाहिए।

पढ़ें :- Kanpur Arogya Mela : स्वास्थ्य मंत्री मस्त, डॉक्टर रजिस्टर में करते हैं फर्जी एंट्री, डीएम के निरीक्षण में खुला भ्रष्टाचार का खेल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...