HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-सौरभ राजपूत के ‘कातिल’ मुस्कान-साहिल ने कसौल में मनाई होली, बांहों में बांहें डाल लगाया रंग, देखें वीडियो

Video-सौरभ राजपूत के ‘कातिल’ मुस्कान-साहिल ने कसौल में मनाई होली, बांहों में बांहें डाल लगाया रंग, देखें वीडियो

मेरठ सौरभ राजपूत के 15 टुकड़े कर मौत के घाट उतारने के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला शिमला और कसोल चले गए थे। काफी दिन तक घूमकर मौज-मस्ती की। कसौल में ही दोनों ने होली खेली। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों रंगे हुए नजर आ रहे हैं। सौरभ के 15 टुकड़े करने के बाद साहिल के साथ मुस्कान ने खेली होली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। मेरठ सौरभ राजपूत के 15 टुकड़े कर मौत के घाट उतारने के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला शिमला और कसोल चले गए थे। काफी दिन तक घूमकर मौज-मस्ती की। कसौल में ही दोनों ने होली खेली। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों रंगे हुए नजर आ रहे हैं। सौरभ के 15 टुकड़े करने के बाद साहिल के साथ मुस्कान ने खेली होली। सौरभ के कातिलों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में साफ मुस्कान और साहिल की मस्ती दिख रही है। होली खेलते हुए दोनों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है।
म्यूजिक पर ‘कातिल’ जोड़ा थिरकता नजर आ रहा है।

पढ़ें :- सौरभ राजपूत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर नहीं भूल पा रहे खौफनाक मंजर, क्या पत्नी भी इतनी हो सकती है बेरहम?

तीन मार्च को पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला हिमाचल के कसोल में पहुंचे थे। जहां उन्होंने होली पर जश्न मनाया है। सोशल मीडिया पर मुस्कान और साहिल शुक्ला का 13 मार्च को जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें मुस्कान काफी खुश दिखाई दे रही है। इसको लेकर ब्रह्मपुरी में अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

पढ़ें :- Video-पत्नी के खूंखार इरादों से सौरभ राजपूत बिल्कुल था बेखबर, मुस्कान के साथ बेटी के जन्मदिन पर डांस का आखिरी वीडियो ...
वहीं, पुलिस शिमला और कसोल से जुड़े साक्ष्य भी जुटाएगी। आरोपी कहां-कहां रुके, इसको भी केस डायरी में शामिल करेगी। इसके लिए एक टीम जल्द कसोल और शिमला के लिए रवाना होगी। वहां से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कब्जे में लेगी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या करने के बाद दोनों शातिर 54 हजार रुपये की कैब बुक करके हिमाचल चले गए। वहां पर शिमला और कसोल में घूमे। वहां किस-किस होटल में कितने दिन बिताए, कहां-कहां घूमे, इन बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। एक टीम शामली भी जाएगी। वहां से साक्ष्य जुटाने के बाद विवेचना में शामिल करेगी। वहीं दूसरी ओर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी जल्द चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को सजा दिलाने के निर्देश ब्रह्मपुरी पुलिस को निर्देश दिए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...