RJD Ruckus over seat sharing: बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में टिकट की खींचतान के बीच रविवार सुबह राबड़ी आवास के बाहर नाटकीय घटना क्रम देखने को मिला। जहां पर आरजेडी के टिकट के लिए पूर्व प्रत्याशी मदन साह ने अपना कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोने लगे। एक अन्य नेता सड़क पर बच्चों की तरह लोट-लोटकर रोने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
RJD Ruckus over seat sharing: बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में टिकट की खींचतान के बीच रविवार सुबह राबड़ी आवास के बाहर नाटकीय घटना क्रम देखने को मिला। जहां पर आरजेडी के टिकट के लिए पूर्व प्रत्याशी मदन साह ने अपना कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोने लगे। एक अन्य नेता सड़क पर बच्चों की तरह लोट-लोटकर रोने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, राबड़ी आवास के बाहर गेट के ठीक सामने पूर्व प्रत्याशी मदन साह ने अपना कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मदन शाह ने रोते हुए कहा, “…वे सरकार नहीं बनाएंगे; तेजस्वी बहुत घमंडी हैं, लोगों से मिलते नहीं…वे टिकट बांट रहे हैं…संजय यादव ये सब कर रहे हैं…मैं यहाँ मरने आया हूं। लालू यादव मेरे गुरु हैं…उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे…उन्होंने भाजपा के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दिया।”
#आरजेडी नेता मदन शाह राबड़ी निवास के बाहर फूट-फूट कर रो पड़े।
उन्होंने कहा —
“संजय यादव ने मुझसे टिकट के लिए 2.7 करोड़ रुपये मांगे।
जब मैंने पैसे देने से इनकार किया, तो टिकट किसी और को दे दिया गया।”#बिहारचुनाव2025 इलेक्शन pic.twitter.com/ItnaaiQzrkपढ़ें :- Bihar Election 2025 : 'बिना गाली दिए इनका खाना हजम नहीं होता' पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर साधा निशाना, उठाए कई सवाल
— Saddam Beg (@JournalistSadd1) October 19, 2025
आरजेडी नेता मदन साह ने आगे कहा, “2020 में, लालू जी ने मुझे रांची बुलाया और तेली समुदाय की जनसंख्या का एक सर्वेक्षण करवाया, और बताया कि मदन शाह मधुबन विधानसभा क्षेत्र से रणधीर सिंह को हराएँगे। तेजस्वी जी और लालू जी ने मुझे बुलाया था, उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे। मैं 90 के दशक से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मैं एक गरीब आदमी हूँ, मैंने अपनी ज़मीन बेच दी…वे सरकार नहीं बनाएंगे; तेजस्वी बहुत घमंडी हैं, लोगों से मिलते नहीं…वे टिकट बांट रहे हैं…संजय यादव ये सब कर रहे हैं…मैं यहाँ मरने आया हूँ। लालू यादव मेरे गुरु हैं…उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे…उन्होंने टिकट दिया” संतोष कुशवाहा, एक भाजपा एजेंट…”
पटना: पूर्व आरजेडी उम्मीदवार मदन शाह ने आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर फूट-फूटकर रोते हुए कहा, “लालू प्रसाद यादव ने मुझे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए टिकट देने का वादा किया था… आरजेडी नेता संजय यादव ने 2.7 करोड़ रुपये की मांग की… pic.twitter.com/A5k8Gc3wpW
— DK Rajpurohit 🇮🇳 (@DeviSin61134860) October 19, 2025
पढ़ें :- Bihar Assembly Elections 2025 : AAP ने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?