HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video: बेटे गोला को आया बुखार, तो Bharti Singh के छलक पड़े आंसू

Video: बेटे गोला को आया बुखार, तो Bharti Singh के छलक पड़े आंसू

कॉमेडियन भारती सिंह अपने फैंस को लगातार एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में भारती सिंह बीमार पड़ गई थीं. उन्हें बुखार हो गया था. भारती ने इसके बारे में फैंस को बताया. उन्होंने व्लॉग शेयर किया है. अपने बुखार के बारे में बताते हुए कॉमेडियन रो पड़ती हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

VIRAL VIDEO: कॉमेडियन भारती सिंह अपने फैंस को लगातार एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में भारती सिंह बीमार पड़ गई थीं. उन्हें बुखार हो गया था. भारती ने इसके बारे में फैंस को बताया. उन्होंने व्लॉग शेयर किया है. अपने बुखार के बारे में बताते हुए कॉमेडियन रो पड़ती हैं.

पढ़ें :- Amyra Dastur Traditional Outfit: ट्रेडिशनल आउटफिट में अमायरा दस्तूर दिखीं बेहद गॉर्जियस, व्हाइट सूट की तस्वीरें हुई वायरल

बुखार में बेटे से दूर रहीं भारती

भारती कहती हैं, ‘पूरा घर साइलेंट हो गया है. सभी टेंशन में थे और मेरी देखभाल कर रहे थे. लेकिन जो सबसे ज्यादा हर्ट करता है वो है कि मैं गोला को गोद नहीं ले पा रही हूं और मैं उससे दूर हूं. वो रूम में आने की कोशिश करता है लेकिन मैं उसे दूर ही रख रही हूं, ताकि उसे कोई इंफेक्शन न हो. ‘

अगले दिन भारती कहती हैं कि वो पहले ठीक महसूस कर रही हैं. साथ ही वो बताती हैं कि हर्ष कैसे उनकी देखभाल कर रहा है.भारती कहती हैं, ‘हर्ष जब सो रहा होता है तो वो आसानी से उठता नहीं है, अगर मैं तेजी से भी दरवाजा बंद करू तब भी नहीं. लेकिन आज अगर मैं सोते वक्त भी अपनी पॉजिशन चेंज कर रही हूं तो भी वो उठ जा रहा है और पूछ रहा है कि क्या मैं ठीक हूं. वो हर वक्त मेरे साथ है. वो ऑफिस भी नहीं जा रहा है और मेरा और गोला का ख्याल रख रहा है. हर्ष ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि गोला का रूटीन खराब न हो.’

पढ़ें :- पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने चाहत फतेह अली खान पर लगाया आरोप, कहा - मेरी कमर पर हाथ रख...

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...