HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: कार के बोनट पर बैठ कर दुल्हन को रील बनाना पड़ा महंगा, कट गया इतने का चालान

Video: कार के बोनट पर बैठ कर दुल्हन को रील बनाना पड़ा महंगा, कट गया इतने का चालान

इन दिनों प्री वेडिंग शूट का क्रेज सा हो गया है। शादी के जोड़े में कभी बाईक पर दुल्हन नजर आती है तो कार के बोनट में शादी का लंहगे के साथ शूट कराते...

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

प्रयागराज। इन दिनों प्री वेडिंग शूट का क्रेज सा हो गया है। शादी के जोड़े में कभी बाईक पर दुल्हन (Bride ) नजर आती है तो कार के बोनट में शादी का लंहगे के साथ शूट कराते…ऐसा ही कुछ नजर आया यूपी के  प्रयागराज में  जब एक नई नवेली दुल्हन (Bride ) को कार की बोनट पर बैठकर रील बना रही थी।

पढ़ें :- Tirupati Effect : अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी बाहरी प्रसाद पर बैन के पक्ष में, प्रयागराज और मथुरा के बड़े मंदिरों में भी बदलाव

रील बनाना दुल्हन को महंगा पड़ गया

पढ़ें :- Viral video: मां बचाने की करती रही गुहार, तीमारदार को पीटते रहे डॉक्टर और स्टाफ, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा वीडियो

इस दौरान कार का साढ़े 16 हजार रुपये का चालान काटा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक दुल्हन (Bride ) अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील बनाने के लिए चलती कार के बोनट पर बैठी थी। बीच रोड पर इस तरह से रील बनाना दुल्हन (Bride )  को महंगा पड़ गया।

वीडियो अपलोड करने के कुछ घंटों  में ही वायरल हो गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दुल्हन (Bride ) पर 16,500 रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया गया।

सफारी शंकरगढ़ के अमरपुर निवासी मिथिलेश सिंह के नाम है

वायरल वीडियाे में दुल्हन के लहंगे में सजी एक युवती सफारी कार की बोनट पर बैठकर रील बनवाते नजर आ रही है। इसी तरह एक अन्य वीडियो में वह बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि सफारी शंकरगढ़ के अमरपुर निवासी मिथिलेश सिंह के नाम है।

पढ़ें :- Viral Video: रेलवे ट्रैक पर छाता लगाकर सो गया शख्स, ट्रेन की आवाज से भी नहीं खुली नींद, और फिर...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...