1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video- टाइगर के जबड़े में फंसी अपनी शर्ट को छुड़ा रहा था बच्चा, बोला- मेरी Shirt छोड़ दे… मम्मी डांटेगी

Video- टाइगर के जबड़े में फंसी अपनी शर्ट को छुड़ा रहा था बच्चा, बोला- मेरी Shirt छोड़ दे… मम्मी डांटेगी

Tiger grabbed the child's shirt Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर किसी भी तेजी से वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। आएदिन नए वीडियो सामने आते रहते हैं। जिनमें कुछ वीडियो बेहद हैरान करने वाले होते हैं। इसी बीच एक छोटे से बच्चे का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी मम्मी के डर से टाइगर को अपनी शर्ट छोड़ने की दुहाई दे रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tiger grabbed the child’s shirt Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर किसी भी तेजी से वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। आएदिन नए वीडियो सामने आते रहते हैं। जिनमें कुछ वीडियो बेहद हैरान करने वाले होते हैं। इसी बीच एक छोटे से बच्चे का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी मम्मी के डर से टाइगर को अपनी शर्ट छोड़ने की दुहाई दे रहा है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

दरअसल, वायरल वीडियो एक जू का बताया जा रहा है, जिसमें एक बच्चा टाइगर के पिंजरे पास दिखाई पड़ रहा है और पिंजरे के अंदर से टाइगर ने उसकी टी-शर्ट को अपने जबड़े में पकड़ रखा है। वहीं, बच्चा अपनी शर्ट को टाइगर से छुड़ाने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन टाइगर उसकी शर्ट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। वीडियो में बच्चा कह रहा है- “मेरी शर्ट छोड़ दो। अगर शर्ट फट गई तो मम्मी बहुत डांटेगी। छोड़ दो प्लीज।”

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

वीडियो में बच्चा टाइगर से शर्ट छोड़ने की गुहार लगाते हुए खूब चिल्ला रहा है। बच्चे की गुहार पर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि बच्चे को टाइगर से ज्यादा अपनी मम्मी के बेलन का डर है। हालांकि, यह पता नहीं चला पाया है कि वायरल वीडियो कहां है और पिंजरे में बंद टाइगर ने उसकी शर्ट कैसे पकड़ ली। फिलहाल, लोग वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...