HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO: शख्स ने सड़क पर बैठी माता जी को दिया खाना, तो रोते हुए देने लगी पैसे

VIDEO: शख्स ने सड़क पर बैठी माता जी को दिया खाना, तो रोते हुए देने लगी पैसे

भूखी बुजुर्ग महिला को देखकर शख्स का दिल पसीज गया और उसने बुजुर्ग महिला को पानी की बोतल और खाना दिया। देखकर महिला रोने लगी और पैसे निकालकर देने लगी। इस वीडियो को देखकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा  भी इमोशनल हो गए। उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोनावायरस मामलों के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देखकर आपके आंखें भी नम हो जाएंगी। एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे बैठी थी।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

भूखी बुजुर्ग महिला को देखकर शख्स का दिल पसीज गया और उसने बुजुर्ग महिला को पानी की बोतल और खाना दिया। देखकर महिला रोने लगी और पैसे निकालकर देने लगी। इस वीडियो को देखकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा  भी इमोशनल हो गए। उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला को शख्स पानी की बोतल देता है और फिर खाने का पैकेट देता है। देखकर बुजुर्ग महिला रोने लगती है। वो जैसे ही पैसे निकालकर देने लगती है, तो शख्स मना कर देता है।

आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वीडियो में सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गयीं। वे पैसे भी दे रहीं थीं, लेकिन सहायता करने वाले सहजता से मना किया। बुज़ुर्गों को इस हाल में देखकर दुख होता है। जहां बुज़ुर्गों को यूं हाशिये पर छोड़ा जाएगा, उस समाज का पतन निश्चित है। कृपया बुजुर्गों का ख्याल रखें।’

https://jantaserishta.com/entertainment/the-person-gave-food-to-an-elderly-woman-sitting-on-the-street-then-started-giving-money-while-weeping–879540

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...