भोजपूरी स्टार निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है। इन दोनों स्टार्स ने साथ में कई फिल्मों में और कई गानों में काम किया है। फिलहाल उनका एक पुराना नया गाना 'मेरा बाबू मेरा सोना' (Mera Babu Mera Sona) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
Bollywood news: भोजपूरी स्टार निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है। इन दोनों स्टार्स ने साथ में कई फिल्मों में और कई गानों में काम किया है। फिलहाल उनका एक पुराना नया गाना ‘मेरा बाबू मेरा सोना’ (Mera Babu Mera Sona) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें, इस गाने में दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ एक महंगी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत में निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे से फोन पर रोमांस कर रहे होते हैं। इसके बाद उसी बाइक पर आम्रपाली दुबे को बिठाकर वह पिक्चर दिखाने ले जाते हैं।
गाने में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे निरहुआ से पूछती है कि वो किस रंग का ड्रेस पहने और कौन सा पहने मॉडर्न या देसी ? जिस पर दिनेश लाल यादव बोलते हैं सलवार सूट पहन लो और दुपट्टे से मुंह ढक लेना, ताकि कोई हमें पहचान ना पाए। इस गाने को संदीप साजन ने लिखा है जबकि संगीत मधुकर आनंद का है।