HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Video Viral : बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध, कहा- वैशाख नंदनी का दूध है सुपर टॉनिक

Video Viral : बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध, कहा- वैशाख नंदनी का दूध है सुपर टॉनिक

योग गुरू बाबा रामदेव के गधी का दूध (Donkey's Milk) पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। बता दें कि यह वीडियो हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ (Patanjali Yoga Peeth) का है। यहीं पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने गधी का दूध (Donkey's Milk) निकाला और फिर पी गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हरिद्वार। योग गुरू बाबा रामदेव के गधी का दूध (Donkey’s Milk) पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। बता दें कि यह वीडियो हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ (Patanjali Yoga Peeth) का है। यहीं पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने गधी का दूध (Donkey’s Milk) निकाला और फिर पी गए। पीने के बाद उन्होंने इसके स्वाद की तारीफ की और गुणों के बारे में बताया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- इस जानवर के दूध से तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, इसके वजन के बराबर खरीद सकते हैं सोना

दरअसल वायरल वीडियो में योग गुरु गधी के दूध (Donkey’s Milk) पीने के फायदे बता रहे हैं। योग गुरु देसी जड़ी-बूटियों और खानपान से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं। वे वीडियो में गधी के दूध (Donkey’s Milk) का महिमा मंडन कर रहे हैं। गधी का दूध (Donkey’s Milk) पीने के बाद उन्होंने इसके स्वाद की खूब तारीफ की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बाबा रामदेव ने शेयर किया वीडियो

बाबा रामदेव (Baba Ramdev)  ने खुद इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो के अनुसार, उन्होंने लाइफ में पहली बार गधी का दूध निकाला है। इसके पहले वे ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरी का दूध निकाल चुके हैं। उन्होंने गधी का संस्कृत नाम बताया औऱ कहा कि वैशाख नंदनी का दूध सुपर टोनिक का काम करता है। इसे सुपर कॉस्मेटिक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बाबा राम देव(Baba Ramdev)  ने पहली बार गधी का दूध निकाला, उसे कटोरी में लिया और पीकर इसकी खूब सराहना की। उन्होंने पीने से पहले कहा कि वे पहली बार गधी के दूध का स्वाद लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘सच में वेरी टेस्टी… सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है, सच में बहुत गजब का है भाई। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।

‘इसे कोई गधा या गधी न कहे’

बाबा रामदेव (Baba Ramdev)  ने आगे कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा (Egyptian Queen Cleopatra) गधी के दूध से नहाती थीं, यह उनकी सुंदरता का राज था। यह काफी गुणकारी है साथ ही औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि हर जीव का सम्मान करना चाहिए और आज के बाद इसे कोई गधा या गधी कहकर अपमान न करे। हर वो जीव इस धरती पर है, उसकी काफी महिमा है इसलिए इनका अनादर न करें।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बाबा रामदेव को नोटिस देंगे, बोले-सनातन धर्म से होना चाहिए बहिष्कार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...