1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video Viral : सोफिया अंसारी ने रेड साड़ी में दिखाया अपने हुस्न का नूर, ये नया वीडियो देख फैंस भरने लगे आहें

Video Viral : सोफिया अंसारी ने रेड साड़ी में दिखाया अपने हुस्न का नूर, ये नया वीडियो देख फैंस भरने लगे आहें

Sofia Ansari Saree Look Viral: सोफिया अंसारी (Sofia Ansari)  अच्छी तरह जानती हैं कि कैसे अपनी फैन फॉलोइंग को बरकरार रखना है। इसी कड़ी में सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बार लाल साड़ी में अपना वीडियो शेयर किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sofia Ansari Saree Look Viral: सोफिया अंसारी (Sofia Ansari)  अच्छी तरह जानती हैं कि कैसे अपनी फैन फॉलोइंग को बरकरार रखना है। इसी कड़ी में सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बार लाल साड़ी में अपना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोफिया अपनी कातिल अदाओं से फैंस के दिलों का शिकार कर रही हैं।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह ​भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड

इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो एक यूट्यूबर भी हैं। सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) हमेशा अपने बोल्ड फोटोशूट और सेक्सी वीडियो (Sofia Ansari sexy video) से सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

पढ़ें :- Video : 70 के दशक में मुंबई के डॉन का बजता था डंका, अब उसकी बेटी को मिल रही है' रेप और हत्या की धमकी', मोदी-शाह से लगाई गुहार

सोफिया अंसारी जिनके इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फॉलोईंग हैं। जिसके पीछे की वजह है सोफिया अंसारी द्वारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहना वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

हालही में सोफिया अंसारी ने सेक्सी वीडियो (Sofia Ansari Video) बनाया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...