1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video Viral-पूर्व प्रेमिका को पिस्टल से धमकाने की घटना कैमरे में कैद, गुस्से से आग बबूला युवती बोली-पहले अपनी औकात बनाओ…

Video Viral-पूर्व प्रेमिका को पिस्टल से धमकाने की घटना कैमरे में कैद, गुस्से से आग बबूला युवती बोली-पहले अपनी औकात बनाओ…

बिहार की राजधानी पटना के JP सेतु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक एक युवती के साथ पहले बहस कर रहा है। इस बहस के बीच में आए दूसरे युवक के साथ भी युवक पहले बहस कर रहा है। उसके बाद कमर से पिस्टल निकाल कर उसे डराने लगता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार की राजधानी पटना के JP सेतु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक एक युवती के साथ पहले बहस कर रहा है। इस बहस के बीच में आए दूसरे युवक के साथ भी युवक पहले बहस कर रहा है। उसके बाद कमर से पिस्टल निकाल कर उसे डराने लगता है।

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

यह वीडियो किस थाना क्षेत्र का है। यह अभी कंफर्म नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो पटना के JP सेतु का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो में युवक अपने आप को युवती का बॉयफ्रेंड बता रहा है। फिलहाल इस वायरल वीडियो की पुष्टि pardaphash.com नहीं करता है। वीडियो करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें ब्रेकअप के बाद एक युवक और उसकी पूर्व प्रेमिका के बीच तीखी बहस और हथियार लहराने की घटना कैद हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाइकों के पास 4 युवक और एक युवती खड़ी है। बहस तब शुरू होती है, जब एक युवक, जो काली शर्ट और जींस में है, अपनी कमर से पिस्तौल निकाल लेता है। यह युवक अपनी पूर्व प्रेमिका के नए रिलेशनशिप को लेकर नाराज बताया जा रहा है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री मणिकराव कोकाटे मंत्री पद से इस्तीफा,जानें पूरा मामला?

तुम्हारी यही औकात है?

घिन आती है तुम्हारे नाम से इधर, पिस्टल देखते ही सभी युवकों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और वीडियो बनाने वाला शख्स उसे पिस्तौल रखने को कहता है, जबकि एक अन्य युवक पूछता है। तुमने इसे छोड़ दिया न? युवती जवाब देती है। हम इसे कब का छोड़ चुके हैं। बहस के दौरान युवती गुस्से में कहती है कि तुम्हारी यही औकात है? पहले अपनी औकात बनाओ। घिन आती है तुम्हारे नाम से।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...