1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हम चौंक जाते हैं। इसके बाद सोचते हैं कि अगर यह असल जिंदगी में हो जाए तो क्या होगा? ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो होटल के अंदर लगे एक वॉल कैमरे द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में एक अजीब और हैरान कर देने वाला वाकया हुआ, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हम चौंक जाते हैं। इसके बाद सोचते हैं कि अगर यह असल जिंदगी में हो जाए तो क्या होगा? ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो होटल के अंदर लगे एक वॉल कैमरे द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में एक अजीब और हैरान कर देने वाला वाकया हुआ, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rue (@rue_xyz)

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

जानें क्या है मामला?

वीडियो में एक आदमी और एक औरत होटल के एक कमरे में जाते दिख रहा है। वह दोनों कमरे में जाते हैं, तो औरत अपनी चप्पल बाहर ही उतार देती है। कुछ देर बाद, एक और आदमी उस होटल के दूसरे कमरे में जाने के लिए आता है, लेकिन जब वह कमरे के पास से गुजरता है, तो उसकी नजर उस चप्पल पर पड़ती है। हालांकि चप्पल को देख कर पहले वो नजरअंदाज करते हुए महिला को ले जो बाहर रखी होती है। चप्पल देखकर उसे कुछ शक होता है और वह यह जानने के लिए दरवाजे की खटखटाता है।

दरवाजे को खोलने पर सामने एक और आदमी दिखाई देता है। वह आदमी पहले से मौजूद शख्स से सवाल करता है, ताकि उसके शक साफ हो सके। इस दौरान उसे अंदाजा होता है कि यह महिला वही उसकी पत्नी है।

पिक्चर अभी बाकी है?

इससे पहले की दूसरा मार खाता, सामने वाले कमरे से भी महिला बाहर निकल गई। अब चौंकने की बारी दूसरे शख्स की थी। सामने वाले कमरे से निकली महिला उसकी बीवी थी। यानी दोनों शख्स एक-दूसरे की बीवियों के साथ होटल में आए थे। इस ट्विस्ट्स से भरी कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों को ये स्टोरी काफी पसंद आई। वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, आपको बता दें कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है। एक्टर्स ने लोगों के मनोरंजन के लिए वीडियो बनाया था।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...