HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Video : आउट होते ही गम में डूबा वेस्ट इंडीज का बल्लेबाज, जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने ऐसे बढ़ाया हौंसला

Video : आउट होते ही गम में डूबा वेस्ट इंडीज का बल्लेबाज, जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने ऐसे बढ़ाया हौंसला

वनडे विश्व कप क्वालीफायर 2023 टूर्नामेंट (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेला जा रहा है। जिसमें शनिवार को मेजबान जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 35 रन से हारकर सुपरसिक्स में क्वालीफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे ने दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप क्वालीफायर 2023 टूर्नामेंट (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेला जा रहा है। जिसमें शनिवार को मेजबान जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 35 रन से हारकर सुपरसिक्स में क्वालीफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे ने दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। वहीं, जीत के बाद कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आयीं, जिसमें जिम्बाब्वे के तेंदाई चतारा (Tendai Chatara) और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने लोगों का दिल जीत लिया।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में

दरअसल, जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 268 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Team) 233 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए आखिरी विकेट के तौर पर अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) का विकेट गिरा। जिसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। जबकि दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ आउट होने बाद काफी निराश दिखे। वह आउट होने के बाद जमीन पर बैठ गए। यह देख जिम्बाब्वे के तेंदाई चतारा और सिकंदर रजा उनके पास पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया। आईसीसी (ICC) ने भी जिम्बाब्वे खिलाड़ियों की इस खेल भावना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है।

पढ़ें :- BCCI को ICC से ज्यादा पावरफुल बता Steve Smith ने मचाई सनसनी; जानिए बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्या कहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रजा ने बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद पर 68 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके थे। इसके अलावा जिम्बाब्वे की ओर से रायन बर्ल ने 50 रनों की अहम पारी खेली, जिसके जिम्बाब्वे की टीम 268 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC की लगी मुहर, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...