1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Viral Video: सिलेंडर से गैस लीक होने लगी तो भागी महिला; दोबारा चेक करने लौटी तो अचानक पूरे घर में फैल गयी आग

Viral Video: सिलेंडर से गैस लीक होने लगी तो भागी महिला; दोबारा चेक करने लौटी तो अचानक पूरे घर में फैल गयी आग

LPG gas fire Video: घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर को बड़ी सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि एक लापरवाही कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है। इसके अलावा, समय-समय पर लोगों को रसोई गैस में आग लगने की स्थिति में बचने और तुरंत आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें आग लगने पर तुरंत की जाने वाली कार्रवाई और सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे इन कार्यक्रमों की अहमियत का पता चलता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

LPG gas fire Video: घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर को बड़ी सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि एक लापरवाही कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है। इसके अलावा, समय-समय पर लोगों को रसोई गैस में आग लगने की स्थिति में बचने और तुरंत आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें आग लगने पर तुरंत की जाने वाली कार्रवाई और सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे इन कार्यक्रमों की अहमियत का पता चलता है।

पढ़ें :- Starlink ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया रेजिडेंशियल प्लान, हार्डवेयर किट खरीदना होगा अनिवार्य

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल करीब 3 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रसोई गैस में लगे पाइप को पकड़े हुए हैं। जिसमें से गैस लीक हो रही है, फिर वह महिला कमरे से भाग जाती है और गैस पाइप से निकलती रहती है। फिर कुछ देर बाद वह दूसरे दरवाजे से उसी कमरे में दाखिल होती है। इस दौरान उसके साथ में एक शख्स भी नजर आता है। वह दोनों फर्स पर पड़े गैस सिलेंडर को चेक कर रहे ही होते हैं कि पीछे किचन की तरफ से अचानक आग पूरे कमरे में फैल जाती है और दोनों भाग खड़े होते हैं। गनीमत इस बात की रही कि घर के खिड़की और दरवाजे खुले होते हैं, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होते होते रह गया।]

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार, यह घटना 18 जून 2025 को करीब 3 बजकर 18 मिनट पर हुई। इस घटना से लोगों को सबक लेने की जरूरत है कि किचन में छोटी-मोटी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। फिलहाल, यह घटना कहां की है और वीडियो में दिख रहे लोग कौन है। इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...